[ad_1]
मुख्य यजमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।
हांसी। जो भगवान की आराधना करते हैं भगवान उनको विशेष फल प्रदान करते हैं। यह बात चौपटा बाजार स्थित विष्णु भगवान मंदिर में पूर्णिमा पर आयोजित श्री सत्यनारायण भगवान की कथा वाचन करते हुए पंडित पुरुषोत्तम जोशी ने कही।
रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति को भगवान सत्यनारायण की आराधना करनी चाहिए और नियमित तौर पर इनकी कथा का वाचन करना चाहिए। भगवान सत्यनारायण की कथा मृत्यु को सम्मुख रखकर जीवन जीने को कहती है, जबकि इंसान अपने भौतिकवाद को ऊपर रखकर असल जीवन को भूल जाता है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रवीण बंसल ने बताया कि कथा में समाजसेवी अनिल जोगी अपनी पत्नी बबली देवी सहित मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में कथा का आयोजन हर महीने पूर्णिमा को किया जाता है।
इस अवसर पर ट्रस्ट प्रबंधक रतन कुमार शर्मा, पूर्व नायब तहसीलदार अमरनाथ, पूर्व मुख्याध्यापक जय भगवान, मनजीत सिंह जांगड़ा, गौरव पूनिया, जयमल सिंह यादव, विकास जैन, सतीश मंगल, भीम सैन, रामनिवास सरोहा, गौरव मंगल, मधु बंसल, मधु गोयल, ज्योति शर्मा व अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
[ad_2]
जो भगवान की आराधना करते हैं भगवान उनको विशेष फल प्रदान करते हैं : पुरुषोत्तम जोशी