in

जो पुरुष भी नहीं कर पाए वो महिला टीम ने कर दिया, पहली बार ODI में बन गया इतना बड़ा स्कोर – India TV Hindi Today Sports News

जो पुरुष भी नहीं कर पाए वो महिला टीम ने कर दिया, पहली बार ODI में बन गया इतना बड़ा स्कोर  – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : BCCI WOMEN
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

IND vs IRE, 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में 15 जनवरी को वो कर दिखाया जो पहले कभी भारत के महिला क्रिकेट में देखने को नहीं मिला था। राजकोट में तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली बार 400 से ज्यादा रन बनाते हुए वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। मंधाना ने 80 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली जबकि प्रतीका रावल ने अपने छठे ही वनडे मैच में 154 रनों की पारी खेलते हुए कमाल कर दिया।

पहली बार 400 हुआ पार

सलामी जोड़ी की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही जो उसका वनडे क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारतीय महिला टीम का सबसे बड़ा वनडे स्कोर 370 रन था, जो आयरलैंड के खिलाफ इसी सीरीज के दूसरे मैच में आया था।

महिला वनडे में सबसे बड़ा टीम स्कोर 

  • 491/4 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
  • 455/5 – NZ-W बनाम PAK-W, क्राइस्टचर्च, 1997
  • 440/3 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
  • 435/5 – IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
  • 418 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
  • #
  • 412/3 – AUS-W बनाम DEN-W, मुंबई, 1997

पुरुष टीम से भी आगे निकली महिलाएं

यही नहीं, महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का भी ये चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 28 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1997 में 3 विकेट खोकर 412 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड ने 2018 में 413 रन बनाए थे। महिला टीम ने इस स्कोर के दम पर वो कर दिखायाा जो भारतीय मेन्स टीम भी आज तक नहीं कर सकी है। दरअसल, भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 418/5 रन है। टीम इंडिया ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में ये स्कोर बनाया था। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस मामलें में मेन्स टीम से भी आगे निकल गई है। भारत की ओर से इस तीसरे वनडे मैच में 57 बाउंड्री लगी। भारत की पारी में 9 छक्के और 48 चौके आए। ये महिला वनडे में एक टीम की ओर से लगी तीसरी सबसे ज्यादा बाउंड्र का रिकॉर्ड है। 

महिला वनडे पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री

  • 71 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
  • 59 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
  • 57 – IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
  • 56 – ENG-W बनाम SA-W, ब्रिस्टल, 2017
  • 53 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018

Latest Cricket News



[ad_2]
जो पुरुष भी नहीं कर पाए वो महिला टीम ने कर दिया, पहली बार ODI में बन गया इतना बड़ा स्कोर – India TV Hindi

ICC रैंकिंग- वनडे में बुमराह को एक अंक का नुकसान:  हैट्रिक लेने वाले तीक्षणा टॉप-3 पर आए; टेस्ट और टी-20 में बदलाव नहीं Today Sports News

ICC रैंकिंग- वनडे में बुमराह को एक अंक का नुकसान: हैट्रिक लेने वाले तीक्षणा टॉप-3 पर आए; टेस्ट और टी-20 में बदलाव नहीं Today Sports News

क्या वाकई माइग्रेन के मरीजों की मदद कर सकता है म्यूजिक? ये है जवाब Health Updates

क्या वाकई माइग्रेन के मरीजों की मदद कर सकता है म्यूजिक? ये है जवाब Health Updates