[ad_1]
सिद्धांत ने अपनी इस पोस्ट में न सिर्फ अपनी झलक दिखाई, बल्कि दिल की बातें भी बड़ी ही सादगी और गहराई से लिखीं. अभिनेता ने लिखा, ‘क्या लेके आए थे… जो खो गया? यूं तो हजार ख्वाहिशें बिकती हैं बाजार में… बस एक कलम है, जो खो गई इस ‘ऑटो-करेक्ट’ समाज में… एक दो पन्ने भी खोए हैं… जिसपे सपने लिखे-मिटाए थे, ‘कोई देख ना ले’ के लाज में… वो ‘मिसफिट’ सी शर्ट जो अलमारी में पड़ी रह गई… उस एक दिन का इंतज़ार है… यहीं तो कुछ अपना पुराना था, जो खो गया… यूं तो सारी ख्वाहिशें खत्म रखी हैं, आज रिप्ड जीन्स की जेबों में… सपने जो शर्मिंदा करते थे पन्नों पे किसी दिन, आज छपते हैं अखबारों में….”
सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट.
सिद्धांत चतुर्वेदी ने पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं
उन्होंने यह तब शुरू किया, जब वह 19 से 24 साल की उम्र के बीच बेरोजगार थे और उनके पास कुछ करने के लिए नहीं था. उस समय उनके दोस्त करियर में आगे बढ़ रहे थे, और वे खुद को अकेला महसूस करते थे. उन्होंने अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोना शुरू किया.
उन्होंने एक बार कहा था, “मेरे सपनों की क्या कीमत बताऊं, बस रोज कम होता उधार मेरा.” इस एक लाइन में उन्होंने बताने की कोशिश की, कि उनके सपने बहुत अनमोल हैं, उनकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती. उन्हें पाने के लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं, और हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके अपने संघर्षों, परेशानियों या कर्जों को चुका रहे हैं. सिद्धांत का इंस्टाग्राम पर एक खास पेज ‘सिड चैट्स’ भी है, जहां वे अपनी कविताएं साझा करते हैं.
[ad_2]
‘…जो खो गया?’ ‘धड़क 2’ के FLOP होते ही सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, जिंदगी पर दिया ज्ञान
