{“_id”:”67b0eae9c430f01e6508c372″,”slug”:”josh-of-faith-when-crowd-gathered-to-go-to-prayagraj-four-buses-were-sent-simultaneously-sonipat-news-c-197-1-snp1002-132321-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जोश आस्था का : प्रयागराज जाने के लिए भीड़ उमड़ी तो एक साथ चार बसें भेजीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 03- सोनीपत बस अड्डे पर प्रयागराज जाने के लिए तैयार खड़ी बसें। संवाद
सोनीपत। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। जिलावासियों की आस्था चरम पर है, इसका ताजा उदाहरण शनिवार को देखने को मिला, जब महाकुंभ में स्नान को लेकर बस अड्डे से एक साथ चार बसों को रवाना किया गया। इनमें तीन बसों की शुक्रवार को ही एडवांस बुकिंग हो गई थी। रोडवेज अधिकारियों ने शनिवार दोपहर करीब सवा एक बजे चारों बसाें को प्रयागराज के लिए रवाना किया।
Trending Videos
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जिले से बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से रोडवेज ने 5 फरवरी से सीधी बस सेवा शुरू की थी। यात्रियों ने भी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया। यात्री संख्या बढ़ने के साथ ही रोडवेज ने बसों की संख्या भी बढ़ाकर तीन तक कर दी थी। यात्रियों को आसानी से सीट मिल सके, इसके लिए रोडवेज ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। शनिवार को रवाना होने वाली तीन बसों की शुक्रवार रात सीटें बुक गई थीं। हालांकि, शनिवार को बस अड्डे पर बड़ी संख्या में पहुंचे यात्रियों को देखते हुए रोडवेज ने चार बसों को एक साथ रवाना किया। यह बसें रविवार तड़के करीब चार बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। सभी बसें शाम चार बजे प्रयागराज से सवारियां लेकर सोनीपत के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगी।
रविवार के लिए करवा रहे एडवांस बुकिंग
144 साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ मेला धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि देश-विदेश से करोड़ों लोग गंगा में स्नान करने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को किया जाएगा। रोडवेज विभाग की तरफ से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा 25 फरवरी तक जारी रहेगी। यही कारण है कि जिले से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं।
वर्जन
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को चार बसें रवाना की गई हैं। रविवार को जाने वाली बसों में सीट बुक करवाने के लिए यात्री एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। महाकुंभ में स्नान करने केे लिए जाने वाले यात्रियाें को बेहतर परिवहन सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
कर्मबीर गहलावत, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत
[ad_2]
जोश आस्था का : प्रयागराज जाने के लिए भीड़ उमड़ी तो एक साथ चार बसें भेजीं