in

जोकोविच ने हेलैनिक चैंपियनशिप्स 2025 जीता: करियर का 101वां एटीपी खिताब अपने नाम किया; चोट के कारण ATP फाइनल्स से बाहर Today Sports News

जोकोविच ने हेलैनिक चैंपियनशिप्स 2025 जीता:  करियर का 101वां एटीपी खिताब अपने नाम किया; चोट के कारण ATP फाइनल्स से बाहर Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • 2025 Hellenic Championship Novak Djokovic Djokovic Wins 101st Title After Beating Musetti

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

38 साल 5 महीने की उम्र में जोकोविच, 1977 के बाद एटीपी खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को इटली के लोरेंजो मुसेटी को हराकर हेलैनिक चैंपियनशिप्स 2025 का खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने यह मैच 4-6, 6-3, 7-5 से जीतते हुए अपने करियर का 101वां एटीपी खिताब हासिल किया। करीब तीन घंटे चले इस फाइनल में जोकोविच को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा,’यह एक अविश्वसनीय लड़ाई थी… शारीरिक रूप से बहुत कठिन मैच। यह किसी के भी पक्ष में जा सकता था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अंत तक टिक पाया। लोरेंजो को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।’

जोकोविच एटीपी खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने 38 साल और 5 महीने की उम्र में जोकोविच 1977 में केन रोजवॉल के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने कोई एटीपी खिताब जीता हो। यह इस सीजन (2025) का उनका दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने जिनेवा ओपन जीता था। वहीं, केन रोजवॉल ने 1977 में हांगकांग ओपन का खिताब 43 साल 7 महीने की उम्र में खिताब जीता था।

हेलैनिक चैंपियनशिप्स जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने अपने खुशी का इजहार इस तरह से किया।

हेलैनिक चैंपियनशिप्स जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने अपने खुशी का इजहार इस तरह से किया।

चोट के कारण एटीपी फाइनल्स से बाहर खिताब जीतने के कुछ ही समय बाद जोकोविच ने घोषणा की कि कंधे की चोट के कारण वे अगले हफ्ते होने वाले एटीपी फाइनल्स (ट्यूरिन) से हट रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-मुझे दुख है कि मुझे जारी चोट की वजह से टूर्नामेंट से हटना पड़ रहा है।

लगातार दूसरी बार जोकोविच एटीपी फाइनल्स नहीं खेल पाएंगे जोकोविच सात बार के एटीपी फाइनल्स चैंपियन हैं। लगातार दूसरे साल यह टूर्नामेंट मिस करेंगे।

मुसेटी को मिली फाइनल्स की टिकट नोवाक जोकोविच के वापसी करने के बाद एटीपी फाइनल्स की आखिरी जगह अब इटली के लोरेंजो मुसेटी को मिल गई है। पहले यह जगह कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को मिलने वाली थी, लेकिन जोकोविच के शामिल होने से अब मुसेटी को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। मुसेटी ने कहा,’जोकोविच से हर मैच एक सबक है।’

फाइनल के बाद मुसेटी ने कहा,’नोवाक, आपके बारे में ज्यादा कहने की ज़रूरत नहीं। आप अपनी उम्र में भी हमें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हर बार जब मैं आपके साथ कोर्ट पर होता हूं, मैं कुछ न कुछ सीखता हूं।’ हालांकि यह मुसेटी के लिए निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने लगातार छठा फाइनल गंवाया है। उनके नाम दो एटीपी खिताब है। जो उन्होंने 2022 में जीते थे।

जोकोविच के नाम वापस लेने के बाद एटीपी फाइनल्स की आखिरी क्वालिफिकेशन जगह लोरेंजो मुसेटी को मिल गई।

जोकोविच के नाम वापस लेने के बाद एटीपी फाइनल्स की आखिरी क्वालिफिकेशन जगह लोरेंजो मुसेटी को मिल गई।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत के डी गुकेश FIDE चेस वर्ल्ड कप से बाहर:2 साल बाद घर में खेल रहे थे; हरिकृष्णा और प्रणव राउंड 32 में पहुंचे

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश गोवा में चल रहे फीडे चेस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वे पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद पहली बार घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे थे। 19 साल के गुकेश जर्मनी के ग्रैंड मास्टर फ्रेडरिक स्वान ने 0.5-1.5 से हराया। मैच हारने के बाद गुकेश ने स्वान से हाथ मिलाया और उठकर चले गए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जोकोविच ने हेलैनिक चैंपियनशिप्स 2025 जीता: करियर का 101वां एटीपी खिताब अपने नाम किया; चोट के कारण ATP फाइनल्स से बाहर

इंटरनेट नहीं? कोई बात नहीं! अब बिना इंटरनेट के ऐसे भेजें UPI से पैसे, जानिए क्या है पूरा तरीका Today Tech News

इंटरनेट नहीं? कोई बात नहीं! अब बिना इंटरनेट के ऐसे भेजें UPI से पैसे, जानिए क्या है पूरा तरीका Today Tech News

मौत होने की टॉप-10 वजहों में से एक हैं किडनी की बीमारियां, इन्हें वक्त पर कैसे पहचानें? Health Updates

मौत होने की टॉप-10 वजहों में से एक हैं किडनी की बीमारियां, इन्हें वक्त पर कैसे पहचानें? Health Updates