in

जोकोविच ने तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड: मियामी ओपन के सबसे उम्रदराज सेमीफाइनलिस्ट बने, 100वीं जीत से बस एक कदम दूर Today Sports News

जोकोविच ने तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड:  मियामी ओपन के सबसे उम्रदराज सेमीफाइनलिस्ट बने, 100वीं जीत से बस एक कदम दूर Today Sports News
#

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नोवाक जोकोविच ने 37 साल और 10 महीने की उम्र में मियामी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ATP मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने रोजर फेडरर का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। रोजर फेडरर ने 2019 में इंडियन वेल्स और मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। तब वे 37 साल और 7 महीने के थे।

शुक्रवार को जोकोविच ने 37 साल और 10 महीने की उम्र में मियामी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अगर जोकोविच शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच जीतते है तो यह उनकी 100वीं प्रोफेशनल जीत होगी।

जोकोविच अपनी 100वीं प्रोफेशनल जीत से बस एक कदम दूर।

जोकोविच अपनी 100वीं प्रोफेशनल जीत से बस एक कदम दूर।

कोर्डा को हराया, दिमित्रोव से होगा मुकाबला चौथी सीड जोकोविच ने क्वाटर फाइनल में अमेरिका के 14वें सीड सेबेस्टियन कोर्डा को 6-3, 7-6 से हरा दिया। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा।

दोनों के बीच अभी तक 13 मैच खेले गए है, जिसमें से 12 मैच जोकोविच जीते है। 1 मैच में दिमित्रोव को जीत मिली है। पिछले साल ग्रिगोर दिमित्रोव मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, जिसमें उन्हें जैनिक सिन्नर से हार का सामान करना पड़ा था।

ग्रिगोर दिमित्रोव एटीपी रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 3 पर है।

ग्रिगोर दिमित्रोव एटीपी रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 3 पर है।

#

जोकोविच अभी तक 24 ग्रैंड स्लैम जीते है

नोवाक जोकोविच अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. उन्होंने 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 7 विंबलडन और 4 यूएस ओपन खिताब अपने नाम किए हैं। वह कई बार वर्ल्ड नंबर 1 रह चुके हैं और सबसे ज्यादा हफ्तों तक टॉप रैंकिंग पर रहने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।

सबालेंका मियामी ओपन के फाइनल में पहुंची विमेंस सेमीफाइनल राउंड में शुक्रवार को आर्यना सबालेंका ने इटली की जस्मिन पाओलीनी को 6-2,6-2 से हराया। अब सबालेंका शनिवार को अमेरिका की जेसिका पेगुला से फाइनल में भिड़ेंगी। पेगुला ने 19 साल की फिलीपींस की एलेक्जेंड्रा एला तीन सेटों में हराया।

—————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

स्वीटी बूरा केस में पति के वकील सामने आए

हरियाणा में हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा के आरोपों पर उनके पति व कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा के वकील ने जवाब दिया है। हुड्‌डा के वकील सागर पंघाल ने कहा कि 2014 में प्रो-कबड्‌डी लीग में दीपक हुड्‌डा दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जोकोविच ने तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड: मियामी ओपन के सबसे उम्रदराज सेमीफाइनलिस्ट बने, 100वीं जीत से बस एक कदम दूर

हफ्ते में 4 दिन DC सुनेंगे लोगों की समस्याएं:  फिल्ड में स्कीमों का लेंगे फीडबैक, शिकायतों का करेंगे निपटारा; पंजाब सरकार का आदेश – Punjab News Chandigarh News Updates

हफ्ते में 4 दिन DC सुनेंगे लोगों की समस्याएं: फिल्ड में स्कीमों का लेंगे फीडबैक, शिकायतों का करेंगे निपटारा; पंजाब सरकार का आदेश – Punjab News Chandigarh News Updates

Garena Free Fire MAX में आज फ्री मिल रहे हैं Vouchers और Rewards, देखें लिस्ट – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire MAX में आज फ्री मिल रहे हैं Vouchers और Rewards, देखें लिस्ट – India TV Hindi Today Tech News