in

जोकोविच का 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा: फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में सिनर ने हराया; खिताबी मुकाबले में अल्काराज से भिडे़ंगे सिनर Today Sports News

जोकोविच का 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा:  फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में सिनर ने हराया; खिताबी मुकाबले में अल्काराज से भिडे़ंगे सिनर Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन 2025 से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ उनका 25वां ग्रैंड स्लैम खिताबी जीतने का सपना भी टूट गया है। उन्हें सेमीफाइनल में इटली के जैनिक सिनर से 6-4, 7-5, 7-6 (3) से हराया। वर्ल्ड नंबर-1 सिनर ने छठी सीड जोकोविच के खिलाफ ये मुकाबला 3 घंटा और 16 मिनट में जीता।

इससे पहले, 38 साल के जोकोविच ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को हराकर फ्रेंच ओपन में अपनी 100वीं जीत दर्ज की थी, जिससे वह राफेल नडाल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।

कोर्ट से बाहर जाने से पहले दर्शकों का अभिवादन करने नोवाक जोकोविच।

कोर्ट से बाहर जाने से पहले दर्शकों का अभिवादन करने नोवाक जोकोविच।

अब फाइनल में अल्काराज से भिड़ंत 23 साल के जैनिक सिनर का फाइनल में सामना रविवार (8 जून) को वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज से होगा। पहले सेमीफाइनल में इटली के लोरेंजो मुसेट्टी ने कार्लोस अल्काराज के खिलाफ मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया था। आठवीं सीड मुसेट्टी ने मुकाबले से जब हटने का फैसला किया, उस समय अल्काराज 4-6, 7-6 (3), 6-0, 2-0 से आगे चल रहे थे।

स्पेन के कार्लोस अल्काराज फ्रेंच ओपन मेंस सिगल्स के डिफेंडिंग चैंपियन हैं।

स्पेन के कार्लोस अल्काराज फ्रेंच ओपन मेंस सिगल्स के डिफेंडिंग चैंपियन हैं।

जोकोविच अभी तक 24 ग्रैंड स्लैम जीते है नोवाक जोकोविच अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 7 विंबलडन और 4 यूएस ओपन खिताब अपने नाम किए हैं। वह कई बार वर्ल्ड नंबर 1 रह चुके हैं और सबसे ज्यादा हफ्तों तक टॉप रैंकिंग पर रहने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।

जोकोविच ने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं।

जोकोविच ने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं।

नडाल सबसे सफल खिलाड़ी लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। नडाल ने फ्रेंच ओपन में 18 बार हिस्सा लेते हुए 112 मैच जीते हैं और उन्हें सिर्फ चार बार हार का सामना करना पड़ा है जो किसी भी एक ग्रैंड स्लैम में मेंस और विमेंस कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

फ्रेंच ओपन साल का दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन, जिसे रोलांड गैरोस के नाम से भी जाना जाता है, एक टेनिस टूर्नामेंट है जो हर साल पेरिस में आयोजित होता है। यह दुनिया के चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंटों में से एक है, और इसे क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। यह साल का दूसरे ग्रैंड स्लैम होता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जोकोविच का 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा: फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में सिनर ने हराया; खिताबी मुकाबले में अल्काराज से भिडे़ंगे सिनर

Iran says U.S. travel ban shows ‘deep hostility’ for Iranians, Muslims Today World News

Iran says U.S. travel ban shows ‘deep hostility’ for Iranians, Muslims Today World News

किडनी स्टोन या गॉलब्लैडर स्टोन, दोनों में क्या है अंतर और किसका इलाज ज्यादा मुश्किल? Health Updates

किडनी स्टोन या गॉलब्लैडर स्टोन, दोनों में क्या है अंतर और किसका इलाज ज्यादा मुश्किल? Health Updates