in

जैस्मिन और नूपुर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में: भारत ने चार मेडल पक्के किए ; 12 साल बाद पुरुष मुक्केबाजों को एक भी मेडल नहीं Today Sports News

जैस्मिन और नूपुर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में:  भारत ने चार मेडल पक्के किए ; 12 साल बाद पुरुष मुक्केबाजों को एक भी मेडल नहीं Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • World Boxing Championship 2025: Jaismine Nupur Reach Final, Indian Men Boxers Return Empty Handed

लिवरपूल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लिवरपूल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

जैस्मिन लैम्बोरिया और नूपुर श्योराण फाइनल में पहुंच गई हैं, वहीं मीनाक्षी ने भारत को चौथा मेडल सुनिश्चित कर दिया।

हालांकि, पुरुष मुक्केबाजों का अभियान 12 साल बाद पहली बार बिना किसी मेडल के समाप्त हुआ।

जैस्मिन की क्लिनिकल जीत, फाइनल में पेरिस ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट से भिड़ंत जैस्मिन की क्लिनिकल जीत, फाइनल में पेरिस ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट से भिड़ंत महिला 57 किलोग्राम वर्ग में जैस्मिन लाम्बोरिया ने वेनेजुएला की ओमाइलीन अल्काला को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

वर्ल्ड कप गोल्ड मेडलिस्ट जैस्मिन पूरे मुकाबले में डोमिनेट किया। फाइनल में उनका मुकाबला पेरिस ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट जूलिया स्जेरेमेटा से होगा। यह जैस्मिन का पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल होगा।

जैस्मिन लाम्बोरिया ने सेमीफाइनल में वेनेजुएला की ओमाइलीन अल्काला को 5-0 से हराया।

जैस्मिन लाम्बोरिया ने सेमीफाइनल में वेनेजुएला की ओमाइलीन अल्काला को 5-0 से हराया।

नूपुर श्योराण ने दोहराई सफलता महिला 80+ किलोग्राम वर्ग में नूपुर श्योराण ने तुर्की की सेमा दूजतास को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दिग्गज बॉक्सर हवा सिंह की पोती नूपुर ने अपनी ऊंचाई और ताकत का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए मुकाबले पर पूरी तरह नियंत्रण रखा।

जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का रीमैच लड़ते हुए नूपुर ने फिर वही प्रदर्शन दोहराया। उन्होंने सटीक पंच लगाए, जबकि तुर्की की मुक्केबाज क्लिंचिंग (चिपककर लड़ने) की रणनीति अपनाने पर मजबूर हो गई।

नूपुर श्योराण ने तुर्की की सेमा दूजतास को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

नूपुर श्योराण ने तुर्की की सेमा दूजतास को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

मीनाक्षी ने 48 किग्रा में मेडल पक्का किया, सेमीफाइनल में मंगोलिया की चैंपियन से मुकाबला नॉन-ओलिंपिक 48 किलोग्राम वर्ग में मीनाक्षी ने इंग्लैंड की अंडर-19 यूथ चैंपियन एलिस पंपफ्रे को सर्वसम्मति से 5-0 से हराकर भारत को चौथा मेडल सुनिश्चित कर दिया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 2023 की सिल्वर मेडलिस्ट मंगोलिया की लुत्साइखान्य अल्तांतसेट्सेग से होगा।

इससे पहले पूजा रानी (80 किग्रा) ने भी भारत के लिए पदक पक्का किया था।

पुरुषों का निराशाजनक प्रदर्शन जादुमणि की हार के साथ अभियान समाप्त महिला मुक्केबाजों के उलट, पुरुषों का 10 सदस्यीय स्कॉयड बिना किसी पदक के घर लौट रहा है। यह 2013 के बाद पहला मौका है जब भारतीय पुरुष मुक्केबाजों को कोई मेडल नहीं मिला। 50 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जादुमणि सिंह मंडेनबाम ने कजाकिस्तान के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन संझार ताश्केनबाय को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 0-4 से हारकर बाहर हो गए।

इस हार के साथ ही भारत का पुरुष अभियान खत्म हुआ। जदुमणि के अलावा सिर्फ अभिनाश जमवाल (65 किग्रा) क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे। बाकी मुक्केबाज शुरुआती राउंड में ही हारकर बाहर हो गए।

2023 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पुरुषों ने तीन मेडल जीते थे 2023 में ताशकंद वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने पुरुष वर्ग में तीन ब्रॉन्ज मेडल (दीपक भोरिया – 51 किग्रा, मोहम्मद हुसामुद्दीन – 57 किग्रा और निशांत देव – 71 किग्रा) जीते थे। लेकिन इस बार पुरुष मुक्केबाजों की झोली खाली रही।’

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें….

शाहीन के डायरेक्ट हिट से विनायक रनआउट:हारिस ने सिक्स से फिफ्टी पूरी की; आमिर ने 2 गेंदों पर दो विकेट लिए

2025 एशिया कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच जीत लिया है। टीम ने ओमान को 93 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 160 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में 67 रन पर ही सिमट गई। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जैस्मिन और नूपुर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में: भारत ने चार मेडल पक्के किए ; 12 साल बाद पुरुष मुक्केबाजों को एक भी मेडल नहीं

ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी का नया जाल! ठग ऐसे लोगों को बना रहे अपना शिकार, जानिए कैसे बचें Today Tech News

ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी का नया जाल! ठग ऐसे लोगों को बना रहे अपना शिकार, जानिए कैसे बचें Today Tech News

पंजाब में किसानों को सबसे अधिक मुआवजा:  CM भगवंत मान बोले-किसानों को अकेला नहीं छोड़ेंगे, मृतकों के परिजनों को देंगे 4 लाख – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब में किसानों को सबसे अधिक मुआवजा: CM भगवंत मान बोले-किसानों को अकेला नहीं छोड़ेंगे, मृतकों के परिजनों को देंगे 4 लाख – Mohali News Chandigarh News Updates