in

जैनिक सिनर ने लगातार दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता: एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3 सेट में फाइनल हराया; विमेंस डबल्स में टाउनसेंड और सिनिआकोवा चैंपियन Today Sports News

जैनिक सिनर ने लगातार दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता:  एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3 सेट में फाइनल हराया; विमेंस डबल्स में टाउनसेंड और सिनिआकोवा चैंपियन Today Sports News

[ad_1]

मेलबर्न3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जैनिक सिनर 12 महीने के अंदर 3 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।

इटली के 23 साल के युवा जैनिक सिनर ने लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। रविवार को मेलबर्न को रोड लिवर एरिना में मेंस सिंगल्स का फाइनल खेला गया। सिनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3 सेट में हराकर खिताब जीत लिया। वहीं, विमेंस डबल्स में टॉप सीड टेलर टाउनसेंड और कैटरिन सिनिआकोवा की जोड़ी ने टाइटल पर कब्जा किया।

सिनर ने वर्ल्ड नंबर-2 को हराया ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2019 के बाद पहली बार ऐसा हुआ, जब फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 और वर्ल्ड नंबर-2 का सामना हुआ। तब नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने नंबर-2 राफेल नडाल को सीधे सेट में हरा दिया था। वहीं अब, नंबर-1 सिनर ने नंबर-2 ज्वेरेव को 6-3, 7-6 (7-4), 6-3 से हराया।

फाइनल के बाद ट्रॉफी के साथ जैनिक सिनर।

फाइनल के बाद ट्रॉफी के साथ जैनिक सिनर।

2024 से 3 बड़े खिताब जीत चुके हैं सिनर 2024 से सिनर ने 5 में से 3 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन और US ओपन पर कब्जा किया था। इस बार फिर उन्होंने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर की। इस दौरान उन्होंने 80 मुकाबले जीते, वहीं महज 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे पिछले 21 मैचों से कोई मुकाबला नहीं हारे।

जैनिक सिनर ने 22 साल की उम्र में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।

जैनिक सिनर ने 22 साल की उम्र में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।

विमेंस डबल्स में भी टॉप सीड जोड़ी चैंपियन विमेंस डबल्स में अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और चेक रिपब्लिक की कैटरिन सिनिआकोवा की टॉप सीड जोड़ी ने खिताब जीता। दोनों ने वर्ल्ड नंबर-3 ताइवान की सिएह सु-वेई और लात्विया की जेलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को हराया। वर्ल्ड नंबर-1 पेयर ने 6-2, 6-7 (4-7), 6-3 से फाइनल अपने नाम किया।

अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और चेक रिपब्लिक की कैटरिन सिनिआकोवा की जोड़ी ने विमेंस डबल्स का टाइटल जीता।

अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और चेक रिपब्लिक की कैटरिन सिनिआकोवा की जोड़ी ने विमेंस डबल्स का टाइटल जीता।

विमेंस सिंगल्स में मैडिसन कीज चैंपियन अमेरिका की मैडिसन कीज ने साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के विमेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया। उन्होंने दो बार की डिफेंडिंग चैंपियन बेलारूस की एरिना सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से हराया। कीज ने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जैनिक सिनर ने लगातार दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता: एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3 सेट में फाइनल हराया; विमेंस डबल्स में टाउनसेंड और सिनिआकोवा चैंपियन

सचिन-धोनी या रोहित नहीं, बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज ने 26 जनवरी और 15 अगस्त को जड़ा है शतक Today Sports News

सचिन-धोनी या रोहित नहीं, बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज ने 26 जनवरी और 15 अगस्त को जड़ा है शतक Today Sports News

iPhone 14 256GB की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट, Flipkart लेकर आया जबरदस्त ऑफर – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 14 256GB की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट, Flipkart लेकर आया जबरदस्त ऑफर – India TV Hindi Today Tech News