[ad_1]
यून सुक येओल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति।
सियोल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल आखिरकार जेल से शनिवार को रिहा हो गए हैं। शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने उनकी रिहाई अर्जी को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति को जेल से मुक्त करने का आदेश दिया था।
बता दें कि दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद येओल ने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर और सिर झुकाकर अभिवादन किया। इससे एक दिन पहले, देश की एक अदालत ने राष्ट्रपति येओल की गिरफ्तारी को रद्द करते हुए उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया था। अदालत के इस फैसले से यून को अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई। यून को पिछले वर्ष के अंत में ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के लिए जनवरी में गिरफ्तार किया गया था और उन पर महाभियोग लगाया गया था। (एपी)
यह भी पढ़ें
नेपाल में फिर आया डरावना भूकंप, महज कुछ घंटों के अंतराल पर दो बार कांपी धरती
[ad_2]
जेल से रिहा हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल, जानें पूरा मामला – India TV Hindi