in

जेलेंस्की बोले- यूक्रेन का दूसरा बंटवारा नहीं होने देंगे: जंग खत्म करने के बदले जमीन नहीं देंगे; ट्रम्प ने कहा था- अदला-बदली करनी होगी Today World News

जेलेंस्की बोले- यूक्रेन का दूसरा बंटवारा नहीं होने देंगे:  जंग खत्म करने के बदले जमीन नहीं देंगे; ट्रम्प ने कहा था- अदला-बदली करनी होगी Today World News

[ad_1]

कीव1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प और पुतिन की मुलाकात जेलेंस्की ने शनिवार देर रात एक्स पर वीडियो पोस्ट कर यह बयान जारी किया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस को किसी भी हाल में यूक्रेन का दूसरा बंटवारा करने नहीं दिया जाएगा।

एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि रूस के जमीन देकर नहीं, बल्कि न्यायपूर्ण तरीके से जंग खत्म करके ही शांति आ सकती है।

जेलेंस्की ने कहा,

QuoteImage

हम इस दूसरे बंटवारे की कोशिश को नाकाम करेंगे। हम रूस को जानते हैं। जहां दूसरा बंटवारा होगा, वहां तीसरा भी होगा। इसलिए हम अपनी पोजिशन पर डटे हैं। युद्ध का अंत शांति और मजबूत सुरक्षा ढांचे के साथ होना चाहिए।

QuoteImage

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में मिलने वाले हैं। इसमें जंग खत्म करन ेपर बात होनी है। ट्रम्प पहले कह चुके हैं कि जंग खत्म करने के लिए कुछ इलाकों की अदला-बदली करनी होगी।

जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन जंग के समाधान के लिए तैयार है, ताकि शांति आ सके। लेकिन बातचीत में यूक्रेन को शामिल किए बिना कोई भी समाधान शांति के खिलाफ ही होगा। (फाइल फोटो)

जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन जंग के समाधान के लिए तैयार है, ताकि शांति आ सके। लेकिन बातचीत में यूक्रेन को शामिल किए बिना कोई भी समाधान शांति के खिलाफ ही होगा। (फाइल फोटो)

अमेरिका-रूस के राष्ट्रपति आखिरी बार 2021 में मिले थे

रॉयटर्स के मुताबिक ट्रम्प इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बातचीत भी करना चाहते हैं। वे इस बातचीत में पुतिन को भी शामिल करना चाहते हैं।

अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति के बीच आखिरी मुलाकात जून 2021 में हुई थी। उस वक्त तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पुतिन ने जिनेवा में मुलाकात की थी।

4 साल बाद होने जा रही इस मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को बताया था,

QuoteImage

रूस ने ट्रम्प से मुलाकात की इच्छा जताई है। ट्रम्प पुतिन और जेलेंस्की दोनों से मिलने को तैयार हैं।

QuoteImage

अमेरिका के विशेष दूत ने पुतिन से मिले थे

ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बुधवार को पुतिन से मुलाकात की थी। ट्रम्प ने इस बैठक को अहम बताया। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया था कि दोनों देशों ने यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत की।

तस्वीर रूस की राजधानी मॉस्को में पुतिन और स्टीव विटकॉफ की मुलाकात की है।

तस्वीर रूस की राजधानी मॉस्को में पुतिन और स्टीव विटकॉफ की मुलाकात की है।

ट्रम्प अब तक 4 बार रूसी राष्ट्रपति से बात कर चुके हैं…

  • 12 फरवरी, 2025: ट्रम्प और पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत की।
  • 18 मार्च, 2025: दोनों नेताओं ने यूक्रेन में युद्धविराम और शांति पर बात की।
  • 19 मई, 2025: दो घंटे से अधिक की बातचीत में यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • 4 जून, 2025: यूक्रेन और ईरान के मुद्दे पर दोनों नेताओं में 1 घंटे बातचीत हुई।

हवाई हमले रोकने का प्रस्ताव दे सकता है रूस

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस हवाई हमले रोकने के लिए एक अस्थाई प्रस्ताव दे सकता है। यह प्रस्ताव बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने पिछले हफ्ते पुतिन से मुलाकात के दौरान रखा था। हालांकि, यह पूर्ण युद्धविराम नहीं होगा, लेकिन इससे दोनों पक्षों के लिए एक राहत हो सकती है।

फिलहाल रूस ने मई के बाद से यूक्रेन पर सबसे भारी हवाई हमले किए हैं। इनमें कीव में ही 72 लोगों की मौत हुई है। ट्रम्प ने इन हमलों को घिनौना बताया था। यूक्रेन भी रूसी तेल रिफाइनरियों और डिपो पर हमले जारी रखे हुए है।

जानिए क्यों शुरू हुई रूस-यूक्रेन की जंग

फरवरी 2022- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले का ऐलान करते ही यूक्रेन में रूसी टैंक धड़धड़ाते हुए घुसने लगे। तब के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- पुतिन से बातचीत का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। रूस को यूक्रेन पर हमले की गंभीर कीमत चुकानी होगी।

फरवरी 2025- अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन से फोन पर 90 मिनट तक बात की। इसके बाद सऊदी अरब में यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और अमेरिकी के बीच हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें यूक्रेन को नहीं रखा गया। ट्रम्प ने पुतिन की तारीफ की और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ कह दिया।

मई 2025- रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति बातचीत 2025 में तेज हुई, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहल के बाद। हाल के दिनों में कैदी अदला-बदली हुई है, लेकिन क्षेत्रीय नियंत्रण और सुरक्षा गारंटी पर मतभेद बने हुए हैं।

——————————–

ट्रम्प और पुतिन की मुलाकात से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

पुतिन से अलास्का में क्यों मिल रहे ट्रम्प:रूस ने 158 साल पहले बेचा, अमेरिका को 45 करोड़ में राजस्थान से 5 गुना ज्यादा जमीन मिली

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे ताकि यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत की जा सके। इन दोनों नेताओं के बीच यह बैठक सफल रही तो 3 साल से जारी यूक्रेन जंग खत्म हो सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जेलेंस्की बोले- यूक्रेन का दूसरा बंटवारा नहीं होने देंगे: जंग खत्म करने के बदले जमीन नहीं देंगे; ट्रम्प ने कहा था- अदला-बदली करनी होगी

Bhiwani News: भिवानी-घग्गर ड्रेन दांग खुर्द के समीप टूटी, सागवान गांव में तीन-चार फीट तक जलभराव Latest Haryana News

Bhiwani News: भिवानी-घग्गर ड्रेन दांग खुर्द के समीप टूटी, सागवान गांव में तीन-चार फीट तक जलभराव Latest Haryana News

WhatsApp में आए कमाल के फीचर्स! अब नए कोलाज लेआउट के साथ मिलेंगे मस्ती भरे म्यूज़िक, जानें कैसे Today Tech News

WhatsApp में आए कमाल के फीचर्स! अब नए कोलाज लेआउट के साथ मिलेंगे मस्ती भरे म्यूज़िक, जानें कैसे Today Tech News