in

जेलेंस्की बोले- पुतिन बेफिजूल मांगें करना बंद करें: दुनिया रूस पर यूक्रेन से हटने का दबाव डाले; क्रीमिया को बताया यूक्रेन का अभिन्न अंग Today World News

जेलेंस्की बोले- पुतिन बेफिजूल मांगें करना बंद करें:  दुनिया रूस पर यूक्रेन से हटने का दबाव डाले; क्रीमिया को बताया यूक्रेन का अभिन्न अंग Today World News

[ad_1]

ओस्लो5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेलेंस्की ने आज नॉर्वे से एक वीडियो कॉल से जरिए यूरोपीय नेताओं को संबोधित किया।

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने आज नॉर्वे में यूरोपीय यूनियन के नेताओं की एक समिट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी फिजूल मांगें बंद कर देनी चाहिए जिससे युद्ध लंबा खिंच रहा है।

जेलेंस्की वीडियो कॉल के जरिए इस समिट से जुड़े थे। उन्होंने कहा कहा कि पुतिन पहले कुछ वादा करते हैं और फिर कुछ घंटे बाद ही उसका कोई मतलब नहीं रहता। दुनिया को उन पर दबाव बनाना चाहिए।

जेलेंस्की ने कहा-

QuoteImage

रूस के खिलाफ तब तक प्रतिबंध जारी रहने चाहिए जब तक वो यूक्रेन से कब्जाई जमीन से पीछे नहीं हटता और हमले से हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर देता।

QuoteImage

सभी न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट यूक्रेनी लोगों के हैं जेलेंस्की से पूछा कि क्या जोपोरीज्जिया न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट का कंट्रोल अमेरिका को देने के बारे में कोई बातचीत चल रही है। इस पर उन्होंने कहा कि सभी न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट यूक्रेनी लोगों के हैं।

राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बातचीत में इस प्लांट के कंट्रोल के बारे में सीधे तौर पर चर्चा नहीं हुई। कल जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच 1 घंटे फोन पर बात हुई थी।

बता दें पुतिन 2022 में जापोरिज्जिया को एक जनमत संग्रह के बाद रूस में शामिल कर लिया था, तब से यहां के न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट की जिम्मेदारी रूस के पास है।

जेलेंस्की ने कहा कि अगर जोपोरीज्जिया प्लांट यूक्रेन का नहीं है, तो यह किसी के लिए भी काम नहीं करेगा।

क्रीमिया को लेकर कहा वो यूक्रेन का अभिन्न अंग जेलेंस्की ने एक सवाल से जवाब में क्रीमिया पर रूस के कंट्रोल को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्रीमिया एक यूक्रेनी आईलैंड है। कल ट्रम्प के साथ बातचीत में मैंने कहा था कि क्रीमिया यूक्रेन का अभिन्न अंग है।

बता दें कि रूस ने 2014 में क्रीमिया पर हमला करके उसे अपने कंट्रोल में ले लिया था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तक रूसी कब्जे को मान्यता नहीं दी है।

जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को नाटो सदस्या देने से इनकार करके रूस एक बड़ा तोहफा दिया है।

रूस के शहर पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक ट्रम्प के साथ शांति वार्ता के अगले दिन ही यूक्रेन ने रूस के एंगेल्स शहर में स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस को ड्रोन से हमला किया। यहां पर रूस का टुपोलेव TU-160 न्यूक्लियर कैपेबल हैवी टैक्टिकल बमवर्षक विमान मौजूद हैं, जिन्हें व्हाइट स्वान नाम से जाना जाता है।

एंगेल्स के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि लोकल लेवल पर इमरजेंसी लगा दी गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जेलेंस्की बोले- पुतिन बेफिजूल मांगें करना बंद करें: दुनिया रूस पर यूक्रेन से हटने का दबाव डाले; क्रीमिया को बताया यूक्रेन का अभिन्न अंग

कैबिनेट ने पंजाब बजट 2025 को मंजूरी दी:  राज्यपाल को भेजा जाएगा; 26 मार्च को सदन में पेश होगा पेश, 27 को होगी बहस – Mohali News Chandigarh News Updates

कैबिनेट ने पंजाब बजट 2025 को मंजूरी दी: राज्यपाल को भेजा जाएगा; 26 मार्च को सदन में पेश होगा पेश, 27 को होगी बहस – Mohali News Chandigarh News Updates

म्यूचुअल फंड के पास है एक खास फार्मूला, आज अपना लिया तो जवानी से बेहतर कटेगा बुढ़ापा Business News & Hub

म्यूचुअल फंड के पास है एक खास फार्मूला, आज अपना लिया तो जवानी से बेहतर कटेगा बुढ़ापा Business News & Hub