in

जेलेंस्की के व्हाइट हाउस विजिट के 5 मोमेंट: पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा- आप सूट क्यों नहीं पहनते; राष्ट्रपति ऑफिस में दाखिल हुआ रूसी रिपोर्टर Today World News

जेलेंस्की के व्हाइट हाउस विजिट के 5 मोमेंट:  पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा- आप सूट क्यों नहीं पहनते; राष्ट्रपति ऑफिस में दाखिल हुआ रूसी रिपोर्टर Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच मुलाकात ही विवादित नहीं थी। इस मुलाकात के पहले और बाद भी कई ऐसी चीजें हुईं, जो अजीब कही जाएंगी।

जेलेंस्की के व्हाइट हाउस में दाखिल होने और बाहर निकलने के बीच ऐसे ही 5 मोमेंट्स…

1. पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा- आप सूट क्यों नहीं पहनते

ट्रम्प और जेलेंस्की की बातचीत शुरू होने से पहले एक पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा कि वे सूट क्यों नहीं पहनते? पत्रकार ने कहा कि आप इस देश के सबसे बड़े ऑफिस आए हैं। क्या आपके पास सूट नहीं है?

इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया- क्या आपको कोई परेशानी है?

रिपोर्टर ने कहा, ‘ओवल ऑफिस का ड्रेस कोड न मानने वालों से कई अमेरिकियों को परेशानी होती है।’

जेलेंस्की ने कहा, ‘जंग खत्म होने पर मैं सूट पहनूंगा। शायद आपके जैसा सूट। शायद आपसे बेहतर, शायद इससे सस्ता। देखेंगे।’

2. ट्रम्प पत्रकार से बोले- अगर आपके सिर पर बम फट जाए तो?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से शुक्रवार को एक पत्रकार ने पूछा कि अगर रूस युद्ध विराम तोड़ दे, और पीस डील से बाहर हो जाए तो क्या होगा? आप इस पर क्या एक्शन लेंगे?

यह सवाल सुनते ही ट्रम्प ने कहा- क्या होगा यदि आपके सिर पर बम फट जाए? इसके बाद फिर ट्रम्प ने कहा कि वे नहीं जानते कि पीस डील टूटी तो क्या होगा। उन्होंने (पुतिन) बाइडेन के साथ डील तोड़ दी, क्योंकि वे उनका सम्मान नहीं करते। वे ओबामा का सम्मान नहीं करते, लेकिन मेरा करते हैं।

3. रूसी न्यूज एजेंसी का रिपोर्टर ओवल ऑफिस में घुसा

दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाकात को कवर करने के लिए आई मीडिया में रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS के एक रिपोर्टर को भी एंट्री मिल गई। वो भी तब जब एसोसिएटिड प्रेस और रॉयटर्स जैसी बड़ी समाचार एजेंसियों को इस बैठक से बाहर रखा गया था।

इस पर व्हाइट हाउस ने सफाई दी कि ओवल ऑफिस में मौजूद रिपोर्टर्स को बहुत सावधानी से चुना गया था। वह पत्रकर ऑफिशियल प्रेस पूल का हिस्सा नहीं था। उसे एंट्री की इजाजत नहीं दी गई थी। जैसे ही उसकी मौजूदगी का पता चला, हमने उसे बाहर कर दिया।

4. ट्रम्प-जेलेंस्की की बातचीत में परेशान दिखाई दीं यूक्रेन की एंबेसडर

अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा अपने सिर पर हाथ रखे दिखाई दीं।

अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा अपने सिर पर हाथ रखे दिखाई दीं।

व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बहस के दौरान यूक्रेन की राजदूत चिंतित नजर आईं। ओक्साना मार्कारोवा काफी देर तक माथे पर हाथ रखे नजर आईं।

5. ट्रम्प से बहस के बाद जेलेंस्की को जाने को कहा गया

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद यूक्रेन के डेलिगेट्स ओवल ऑफिस से निकलकर दूसरे कमरे में चले गए थे। अमेरिकी टीम वहीं रुकी रही। इस दौरान ट्रम्प ने उपराष्ट्रपति वेंस, विदेश मंत्री रुबियो और NSA माइक वाल्ट्ज से बातचीत की।

चर्चा के दौरान ट्रम्प ने कहा कि जेलेंस्की बातचीत की हालत में नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने माइक वाल्ट्ज और रुबियो से कहा कि वे जाकर खुद जेलेंस्की को कह दें कि उनके जाने का वक्त हो गया है।

ये दोनों अधिकारी वहां पहुंचे तो जेलेंस्की ने उनसे कहा कि वे चीजों को ठीक कर सकते हैं। जेलेंस्की ने फिर से ट्रम्प के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया गया। दोनों नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया।

[ad_2]
जेलेंस्की के व्हाइट हाउस विजिट के 5 मोमेंट: पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा- आप सूट क्यों नहीं पहनते; राष्ट्रपति ऑफिस में दाखिल हुआ रूसी रिपोर्टर

सुनीता का पुराना वीडियो हुआ वायरल:  गोविंदा से अलग रहने की वजह बताई; तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में है कपल Latest Entertainment News

सुनीता का पुराना वीडियो हुआ वायरल: गोविंदा से अलग रहने की वजह बताई; तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में है कपल Latest Entertainment News

Protests in Greece on rail crash anniversary as frustration at system failures boils over Today World News

Protests in Greece on rail crash anniversary as frustration at system failures boils over Today World News