in

जेलेंस्की का नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रिहा करने का ऑफर: यूक्रेनी सैनिकों को लौटाने की मांग की; पिछले हफ्ते हिरासत में लिया था Today World News

जेलेंस्की का नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रिहा करने का ऑफर:  यूक्रेनी सैनिकों को लौटाने की मांग की; पिछले हफ्ते हिरासत में लिया था Today World News

[ad_1]

कीव26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस के कुर्स्क इलाके से पकड़े गए नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं। इसके बदले में उन्होंने रूस में बंदी बनाए गए यूक्रेनी सैनिकों की अदला-बदली की मांग की है।

जेलेंस्की ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि यूक्रेन किंग जोंग (नॉर्थ कोरिया के तानाशाह) के सैनिकों को उन्हें सौंपने के लिए तैयार हैं अगर वह हमारे सैनिकों की अदला-बदली की व्यवस्था कर सकें।

यूक्रेन ने शनिवार को 2 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को पकड़ने की जानकारी दी थी। ये पहली बार है जब यूक्रेन ने नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को जिंदा पकड़ा है। रूस और नॉर्थ कोरिया की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

‘पता नहीं था युद्ध लड़ रहे हैं’

जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में नॉर्थ कोरियाई सैनिकों का वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों सैनिकों से पूछताछ की जा रही है। वीडियो में एक सैनिक लेटा है जबकि दूसरे के जबड़े में चोट लगी हुई है।

एक सवाल के जवाब में लेटे हुए सैनिक ने बताया कि उसे पता ही नहीं था कि वह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है। सैनिक के मुताबिक उसके कमांडरों ने इसे एक ट्रेनिंग बताया था।

जेलेंस्की ने अपने वीडियो में कहा कि एक सैनिक ने यूक्रेन में रुकने की इच्छा जताई है, जबकि दूसरा वापस लौटना चाहता है। यूक्रेन और पश्चिमी देशों के अनुमान के मुताबिक रूस में 11 हजार नॉर्थ कोरियाई सैनिक मौजूद हैं।

इन्हें रूस के कुर्स्क इलाके में यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए तैनात किया गया है। यूक्रेन पिछले साल अगस्त में रूस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुर्स्क में सैकड़ों स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया।

दावा- 300 नॉर्थ कोरियाई सैनिक मारे गए

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन का अनुमान है कि कुर्स्क में लड़ाई के दौरान नॉर्थ कोरिया के 3000 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक अक्टूबर से लेकर अब तक इस इलाके में सैकड़ो नॉर्थ कोरियाई सैनिक मारे गए हैं।

दक्षिण कोरिया के सांसद ली सियोंग ने सोमवार को खुफिया एजेंसी की जानकारी के आधार पर बताया कि अब तक रूस में 300 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की मौत हो चुकी है जबकि 2700 घायल हैं।

———————————

यूक्रेन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

यूक्रेन का कुर्स्क इलाके में काउंटर अटैक:कहा- रूस को वो मिल रहा जिसका वो हकदार; रूस बोला- हमने हमला नाकाम कर दिया

यूक्रेन बॉर्डर से लगे रूस के कुर्स्क इलाके में पिछले 6 महीने से लगातार वॉर जारी है। रूस अपना इलाका वापस पाने के लिए यूक्रेन पर हमले कर रहा है। रविवार को यूक्रेन ने इस इलाके में काउंटर अटैक किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जेलेंस्की का नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रिहा करने का ऑफर: यूक्रेनी सैनिकों को लौटाने की मांग की; पिछले हफ्ते हिरासत में लिया था

Fatehabad News: बैठक बुलाने के लिए पार्षदों को नोटिस देने थे, ईओ छुट्टी चले गए  Haryana Circle News

Fatehabad News: बैठक बुलाने के लिए पार्षदों को नोटिस देने थे, ईओ छुट्टी चले गए Haryana Circle News

कनाडाई MP जगमीत सिंह ने ठुकराया ट्रम्प का ऑफर:  कहा- कनाडा बिकाऊ नहीं, हमें अपने देश पर गर्व; इसके लिए जी जान से लड़ेंगे Today World News

कनाडाई MP जगमीत सिंह ने ठुकराया ट्रम्प का ऑफर: कहा- कनाडा बिकाऊ नहीं, हमें अपने देश पर गर्व; इसके लिए जी जान से लड़ेंगे Today World News