[ad_1]
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज हाथ जोड़कर रोने लगीं। पवेलियन में बैठी हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अपने आंसू रोक नहीं पाईं। अमनजोत कौर के चौके से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए।
पढ़िए IND-W Vs AUS-W मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. जीतने के बाद जेमिमा के आंसू निकले मैच जीतने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज रोने लग गईं। उन्होंने दोनों हाथ जोडकर ड्रेसिंग रूम के तरफ इशारा किया। जेमिमा ने नाबाद 127 रन की पारी खेली। उन्होंने मैच देखने आए माता-पिता को अपना शतक डेडिकेट किया।

मैच जीतने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज हाथ जोड़ कर रोने लगी।

अपने होमग्राउंड में भारत को सेमीफाइनल जिताने के बाद जेमिमा अपने पिता इवान रोड्रिग्ज को गले लगकर रो पड़ीं।
2. हरमनप्रीत पवेलियन में ही रो पड़ीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पवेलियन में ही रो पड़ीं। मैच जीतने के बाद हरमनप्रीत ने उप-कप्तान स्मृति मंधाना को गले से लगा लिया। हरमनप्रीत ने मैच में 89 रन की अहम पारी खेली और जेमिमा के साथ 167 रन भी जोड़े।

मैच जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर रोने लग गईं।
3. हरमनप्रीत से एलिसा हीली का कैच छूटा तीसरे ओवर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से एलिसा हीली का कैच ड्रॉप हो गया। रेणुका ठाकुर के ओवर की दूसरी बॉल पर हीली ने सामने शॉट खेला। हरमनप्रीत ने मिडऑफ पर दौड़ते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक गई। इसके 3 ओवर बाद एलिसा हीली को क्रांति गौड़ ने बोल्ड कर दिया। वे 5 रन बनाकर आउट हुईं।

हरमनप्रीत कौर ने एलिसा हीली का कैच 2 रन पर छोड़ा।
4. रिव्यू लेकर आउट होने से बचीं एलिस पेरी 7वें ओवर की पहली बॉल पर एलिस पेरी रिव्यू लेकर LBW होने से बच गईं। रेणुका ठाकुर के ओवर की बॉल उनके पैड पर लगी। अपील पर फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया। ऐसे में पेरी ने रिव्यू की मांग की। रिप्ले से पता चला कि बॉल लेग स्टंप से बाहर जा रही थी।

एलिस पेरी 88 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुईं।
5. फीबी लिचफील्ड का चौके से शतक 24वें ओवर की पहली बॉल पर फीबी लिचफील्ड ने शतक पूरा किया। उन्होंने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया। लिचफील्ड ने श्री चरणी के ओवर की बॉल पर चौका मारा और शतक पूरा किया। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में पहला ही शतक लगाया।

फीबी लिचफील्ड ने 93 बॉल पर 119 रन की पारी खेली।
6. लिचफील्ड का रिवर्स स्वीप शॉट पर सिक्स 27वें ओवर की तीसरी बॉल पर फीबी लिचफील्ड ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर सिक्स लगा दिया। दीप्ति शर्मा के ओवर की तीसरी बॉल पर लिचफील्ड ने एक घुटने पर बैठकर गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से 78 मीटर दूर मार दिया।

लिचफील्ड रिवर्स स्वीप शॉट खेलती हुईं।
7. मंधाना रिव्यू पर आउट हुईं 10वें ओवर में स्मृति मंधाना रिव्यू के चलते आउट हो गईं। किम गार्थ ने ओवर की दूसरी बॉल लेग साइड पर फेंकी। स्मृति ने शॉट खेला, लेकिन चूक गईं। विकेटकीपर एलिसा हीली ने कैच लेकर अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने नकार दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू ले लिया।
स्मृति ने अपनी साथी जेमिमा से कहा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, लेकिन अल्ट्राएज में छोटा-सा स्पाइक दिखा। स्मृति को यकीन नहीं हुआ। स्क्वेयर-लेग अंपायर लॉरेन एजनबैग भी हैरान दिखीं कि स्पाइक कैसे आया। यहां थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। स्मृति 24 रन बनाकर आउट हुईं।

स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
8. हीली ने रॉड्रिग्ज का कैच छोड़ा 33वें ओवर में भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल अलाना किंग ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। जेमिमा ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। विकेटकीपर एलिसा हीली गेंद के नीचे आईं, लेकिन कैच नहीं पकड़ सकीं। जीवनदान के वक्त जेमिमा 82 रन के स्कोर पर थीं।

एलिसा हीली ने 82 रन पर जेमिमा को जीवनदान दिया।
9. जेमिमा को दूसरा जीवनदान, ताहलिया ने कैच छोड़ा 44वें ओवर में जेमिमा रॉड्रिग्ज को दूसरा जीवनदान मिला। एनाबेल सदरलैंड की बॉल पर जेमिमा ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला। यहां ताहलिया मैक्ग्रा कैच लेने गईं, लेकिन गेंद हाथ से लगकर छिटक गई। जेमिमा इस समय 107 रन पर बैटिंग कर रही थीं।

जेमिमा को दूसरा जीवनदान 107 रन पर मिला। उन्होंने नाबाद 127 रन बनाए।
10. अमनजोत के चौके से भारत जीता 49वें ओवर की तीसरी बॉल पर अमनजोत कौर ने चौका लगाकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया। सोफी मोलेनिक्स ने ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल फेंकी, अमनजोत ने इस पर कट शॉट खेलकर चौके के लिए भेजा और भारत को जीत दिला दी।

अमनजोत कौर ने 8 बॉल पर 15 रन बनाए।
11. करीना कपूर यूनिसेफ के प्रमोशन में पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान मैच से पहले यूनिसेफ की तरफ से मैदान पर पहुंचीं। उन्हें यूनिसेफ का नेशनल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। करीना ने भारतीय विमेंस टीम के साथ फोटो शूट भी कराया।

भारतीय टीम के साथ फोटोशूट के समय बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान।
12. दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर उतरीं ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 17 साल के क्लब क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की बॉल लगने से गुरुवार सुबह मौत हो गई। बेन क्लब के नेट्स में ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन के सामने बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गेंद उनके सिर और गर्दन के पीछे के हिस्से पर जा लगी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें काली पट्टी बांधकर उतरीं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत की विमेंस टीमें बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में जाती हुईं।
__________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
हार की हैट्रिक के बाद भारत ने कैसे पलटी बाजी:7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचे; जेमिमा-हरमन ने रचा इतिहास

19 अक्टूबर 2025। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड ने भी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हरा दिया। ट्रॉफी जीतना तो दूर, इंडिया विमेंस का सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल था। साल 2000 की चैंपियन न्यूजीलैंड से मैच होना बाकी था और टीम इंडिया मोमेंटम को पूरी तरह खो चुकी थी। पूरी खबर
[ad_2]
जेमिमा जीत के बाद हाथ जोड़ कर रोने लगीं: कप्तान हरमनप्रीत भी पवेलियन में रो पड़ीं, अमनजोत के चौके से भारत जीता; मोमेंट्स
