[ad_1]
MacKenzie Scott: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट अक्सर अपनी संपत्ति में से अलग-अलग गैर-लाभकारी संगठनों को डोनेट करती रहती हैं. साल 2019 से लेकर अब तक वह अपनी 35.6 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति में से 19 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक डोनेट कर चुकी हैं. सेंटर फॉर इफेक्टिव फिलैंथ्रोपी (CEP) की एक नई स्टडी के मुताबिक, पिछले छह सालों में वह 2,000 से अधिक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशंस को आर्थिक मदद दे चुकी हैं. इसके चलते संगठनों ने न कामकाज के लिए अपना बजट बढ़ाया, बल्कि जरूरी चीजें भी खरीदी, कर्मचारियों को काम पर रखा और उन्हें सही सैलरी भी दी.
मैकेंजी को अमेजन में मिली थी 4 परसेंट हिस्सेदारी
2019 में जेफ बेजोस के साथ तलाक के बाद मैकेंजी को तलाक के समझौते के रूप में अमेजन में 4 परसेंट हिस्सेदारी मिली, उस वक्त इनकी कीमत लगभग 36 बिलियन डॉलर थी. स्कॉट और बेजोस की शादीशुदा जिंदगी 25 साल तक चली. मई 2019 में, ट्विटर पर तलाक की शर्तों की घोषणा करने के तुरंत बाद उन्होंने गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर किए, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी में अपनी संपत्ति का कम से कम आधा हिस्सा डोनेट करने की बात कही थी.
2,450 से ज्यादा NGOs को करतीं सपोर्ट
फोर्ब्स के मुताबिक, मौजूदा वक्त में उनकी नेटवर्थ 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 277027 करोड़ रुपये है. मैकेंजी पूर्वी टेक्सास से लेकर उत्तरी तंजानिया तक 2,450 से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशंस को सपोर्ट करती हैं, जो हेल्थ, एजुकेशन, अफोर्डेबल हाउसिंग, इमिग्रेशन जैसे कई मुद्दों पर काम करती हैं. CEP की रिपोर्ट में स्कॉट ने कहा था, मुझे जिन लोगों की परवाह है उनसे मुझे पूछने की जरूरत नहीं है कि मुझे उनके लिए क्या करना है. मेरे पास जो है मैं उनके साथ शेयर करती हूं.
स्कॉट के डोनेशन पर कमेंट कर चुके मस्क
बता दें कि डोनेट करने की मैकेंजी की इसी आदत पर टेस्ला CEO एलन मस्क कमेंट कर चुके हैं. उन्होंने मैकेंजी द्वारा किए जा रहे डोनेशन को ‘चिंताजनक’ बताया. उनका कहना था कि स्कॉट का ध्यान कई जरूरी वैश्विक मुद्दों के बजाय नस्लीय समानता, प्रवासियों के अधिकारों और LGBTQ जैसे मुद्दों पर ज्यादा है.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट अब तक 164550 करोड़ रुपये का दे चुकी हैं डोनेशन