in

जेजेपी नहीं भाजपा के साथ होगा कांग्रेस का मुकाबला : बृजेंद्र सिंह haryanacircle.com

जेजेपी नहीं भाजपा के साथ होगा कांग्रेस का मुकाबला : बृजेंद्र सिंह  haryanacircle.com



11जेएनडी24: उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र बृजेंद्र सिंह। संवाद

उचाना। उचाना हलके से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन फार्म भरा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता उनके साथ मौजूद रही। रजबाहा रोड कांग्रेस कार्यालय में हवन के बाद नामांकन फार्म भरने काफिले के साथ बृजेंद्र सिंह पहुंचे।

Trending Videos

बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना में मुकाबला भाजपा के साथ कांग्रेस का है, जेजेपी मुकाबले में नहीं है। उचाना हलके में कांग्रेस के पक्ष का माहौल है। पूरे प्रदेश में ऐसा ही माहौल है, भारी बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी। हरियाणा में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा के साथ है। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। यह मुद्दा उचाना तक सीमित नहीं है पूरे हरियाणा प्रदेश का है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं के साथ जो पिछले दस साल से अन्याय हुआ है इसके चलते उनके विदेश में पलायन का सिलसिला चला है जिसे डंकी बोला जाता है।

पांच साल में साढ़े 3 करोड़ बढ़ी बृजेंद्र सिंह की चल संपत्ति

जींद। उचाना कलां सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह की पिछले पांच सालों में आठ लाख रुपये की आमदनी बढ़ी है। 2019 में लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति पौने दो करोड़ रुपये थी, जो अब सवा पांच करोड़ रुपये हो गई है।

बृजेंद्र सिंह के पास तीन लाख 33 हजार 930 रुपये की नकदी है। 2019 में 2 लाख 10 हजार 700 रुपये थी। पत्नी जसमीत के पास दो लाख 20 हजार रुपये नकद है। बृजेंद्र सिंह के 30 बैंक खातों में 71 लाख 77 हजार रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के बैंक खातों में 20 लाख से ज्यादा रुपये जमा हैं। बृजेंद्र सिंह ने विभिन्न कंपनियों में पांच करोड़ से ज्यादा रुपये निवेश किया है। उनकी पत्नी ने इससे भी ज्यादा 13 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। बृजेंद्र पर 34 लाख से अधिक की देनदारियां हैं। पत्नी के पास भी छह करोड़ की देनदारियां हैं। बृजेंद्र सिंह की इस समय पांच करोड़ 24 लाख रुपये चल संपत्ति है, जोकि 2019 में एक करोड़ 74 हजार रुपये थी। उनकी पत्नी के पास 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है। बृजेंद्र सिंह के पास छह करोड़ के आसपास की अचल संपत्ति है।

11जेएनडी24: उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र बृजेंद्र सिंह। संवाद

11जेएनडी24: उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र बृजेंद्र सिंह। संवाद


Mahendragarh-Narnaul News: महाविद्यालय में पीजी कक्षाओं में दाखिल का अंतिम दिन आज  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महाविद्यालय में पीजी कक्षाओं में दाखिल का अंतिम दिन आज haryanacircle.com

खाली हो चुकी है हुड्डा की दुकानदारी : नायब सैनी  Haryana Circle News

खाली हो चुकी है हुड्डा की दुकानदारी : नायब सैनी Haryana Circle News