“_id”:”66fef91bf4b47f134d09a6a4″,”slug”:”lock-of-haryana-assembly-will-not-open-without-the-key-of-jjp-asp-alliance-mp-sirsa-news-c-128-1-svns1027-126690-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जेजेपी-एएसपी गठबंधन की चाबी बगैर नहीं खुलेगा हरियाणा विधानसभा का ताला : सांसद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Fri, 04 Oct 2024 01:35 AM IST
गांव बनवाला में आयोजित रैली में नागौर सांसद हनुमान बैनिवाल व दिगविजय चौटाला। पार्टी प्रवक्त
Trending Videos
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली हलके के गांव बनवाला में वीरवार को जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की संयुक्त रैली हुई। इसमें दिग्विजय सिंह चौटाला के समर्थन में राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल वोटों की अपील करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन की चाबी बगैर हरियाणा विधानसभा का ताला नहीं खुलेगा।
हनुमान बेनीवाल कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला में नेतृत्व की क्षमता है। जनआशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा में पहुंचकर वे डबवाली हलके के लिए विकास के नए रास्ते खोलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने दस साल के शासन और उससे पूर्व कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में प्रदेश को दोनों हाथों से जमकर लूटा। अब उन्हें सत्ता से दूर रखना प्रत्येक मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है। सांसद बेनीवाल ने हरियाणा को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि ये दावा किया कि हरियाणा में जो भी सरकार होगी, वह जजपा- एएसपी गठबंधन के बगैर नहीं बनेगी।
[ad_2]
जेजेपी-एएसपी गठबंधन की चाबी बगैर नहीं खुलेगा हरियाणा विधानसभा का ताला : सांसद