in

जेएनवी प्रवेश परीक्षा : 80 सीटों के लिए 2,890 बच्चों ने दी परीक्षा Latest Haryana News

जेएनवी प्रवेश परीक्षा : 80 सीटों के लिए 2,890 बच्चों ने दी परीक्षा Latest Haryana News

[ad_1]


ओढ़ा में परीक्षा देते परीक्षार्थी।

ओढां। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के सभी खंड में आयोजित की गई। परीक्षा में 2,890 परीक्षार्थी बैठे, जबकि 574 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें से अब 80 विद्यार्थियों को चयन किया जाएगा।

Trending Videos

प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के सात खंड में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 3,464 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि परीक्षा के लिए विगत वर्ष 2024 के अक्तूबर में आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि कुल 2,890 (83.43 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। इनमें से 80 का चयन होना है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है। परीक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम, प्राचार्य ललित कालड़ा व उपप्राचार्य नवीन लांबा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

परीक्षा सुबह 11:30 से 1:30 तक हुई। परीक्षार्थी सुबह 10:45 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए। आधार कार्ड और प्रवेश पत्र दिखाना के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।

8 विद्यार्थियों ने पास की बुनियाद लेवल-एक परीक्षा

चोपटा। हरियाणा में राज्य स्तरीय बुनियाद लेवल-एक की परीक्षा 24 दिसंबर को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बा कलां के 8 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है।

इंचार्ज राधाकृष्ण ने बताया कि स्कूल के 8वीं कक्षा के 16 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से भानु, एकता, पवन, खुशी, नीरज, स्वीटी, शगुन व सलोनी ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों को बधाई दी है।

[ad_2]
जेएनवी प्रवेश परीक्षा : 80 सीटों के लिए 2,890 बच्चों ने दी परीक्षा

थिएटर्स के बाद किस OTT पर रिलीज होगी ‘इमरजेंसी? मेकर्स की इस प्लेटफॉर्म के साथ हुई डील, जानें कहां देगी दस्तक Latest Entertainment News

थिएटर्स के बाद किस OTT पर रिलीज होगी ‘इमरजेंसी? मेकर्स की इस प्लेटफॉर्म के साथ हुई डील, जानें कहां देगी दस्तक Latest Entertainment News

Rohtak News: धुंध में दृश्यता कम होने से ड्रेन में गिरी कार, दो युवकों को बचाया  Latest Haryana News

Rohtak News: धुंध में दृश्यता कम होने से ड्रेन में गिरी कार, दो युवकों को बचाया Latest Haryana News