in

जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़े जाने पर मां-बेटे का ठनक गया माथा, JE की डंडों से की धुनाई Latest Haryana News

जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़े जाने पर मां-बेटे का ठनक गया माथा, JE की डंडों से की धुनाई  Latest Haryana News

[ad_1]


हाथ में डंडा पकड़े खड़ी महिला।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हरियाणा के चरखी दादरी में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) की पिटाई कर दी गई। घटना चरखी दादरी के झोझूकलां के गांव मौड़ी की है। यहां बकाया बिजली बिल भरने की सूचना देने पहुंची विभाग की टीम को एक घर में बिजली चोरी मिली। जब जेई ने उन्हें बिजली चोरी से रोका तो उनके साथ मारपीट की। जेई को पिटने वाली एक महिला और उसका बेटा है। झोझूकलां थाना पुलिस ने आरोपी मां-बेटे पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

#
Trending Videos

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिनय कुमार बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं। विभाग की ओर से उन्हें गांव मौड़ी, बलकरा, घसौला व रामनगर में मीटर फॉल्ट व बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं की सूची प्रदान की थी। इसके लिए 11 जनवरी को वे अपनी टीम के साथ घरों में डोर-टू-डोर सूचना दे रहे थे। इसी दौरान मौड़ी में मीटरों की जांच कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वे अजीत सिंह के घर पहुंचे। यहां उनकी पत्नी राजबाला व बेटा राहुल मिला। 

विभाग की ओर उपभोक्ता के बिल न भरने के चलते उनका मीटर उतारा गया था। लेकिन टीम ने मीटर जांच की तो केबल से डायरेक्ट कनेक्शन कर बिजली चोरी की जा रही थी। राहुल ने यह बात वीडियो में कबूल की और बाद में उन्होंने घर के बरामदा व स्नानघर की वीडियो बनाई और वह एलएम दिनेश के साथ बाहर आ गया। 

जब जेई मिनय कुमार ने लाइनमैन को केबल हटाने के लिए कहा तो राजबाला व राहुल ने उनका विरोध किया और गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद दोनों जेई के साथ डंडों से मारपीट की। बाद में उन्होंने डायल 112 को फोन किया तो फोन छीनने की कोशिश की। घायल होने पर उन्होंने दादरी अस्पताल में उपचार कराया और पुलिस को बयान दर्ज कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। 

[ad_2]
जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़े जाने पर मां-बेटे का ठनक गया माथा, JE की डंडों से की धुनाई

चंडीगढ़ के थानों का हाल: औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिसिंग में नंबर वन, महिला थाने को महज दो लोगों ने दी रेटिंग Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के थानों का हाल: औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिसिंग में नंबर वन, महिला थाने को महज दो लोगों ने दी रेटिंग Chandigarh News Updates

VIDEO : नारनौल में किसान संगठनों ने नई राष्ट्रीय कृषि व्यापार नीति की जलाई प्रतियां  haryanacircle.com

VIDEO : नारनौल में किसान संगठनों ने नई राष्ट्रीय कृषि व्यापार नीति की जलाई प्रतियां haryanacircle.com