in

जूनियर एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से होगा मुकाबला – India TV Hindi Today Sports News

जूनियर एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से होगा मुकाबला – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : @ASIA_HOCKEY
भारत बनाम जापान

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने शनिवार को ओमान की राजधानी मस्कट में जापान पर 3-1 की जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखते हुए महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। मुमताज खान (चौथे), साक्षी राणा (पांचवें), दीपिका (13वें) ने पहले क्वार्टर में गोल किए जबकि जापान के लिए निको मारुयामा ने 23वें मिनट में सांत्वना गोल किया। ज्योति सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए शुरुआती क्वार्टर में यह एकतरफा रहा जब सुनलिता टोप्पो ने खेल के दूसरे मिनट में खतरनाक गेंद को रोकने के लिए तेजी से दौड़कर जापान के ड्रैग-फ्लिक के मौके को विफल कर दिया। भारत ने दो मिनट बाद गलती का फायदा उठाकर बढ़त बना ली। एक मिनट बाद साक्षी राणा ने एक और मैदानी गोल करके गत विजेता को 2-0 से आगे कर दिया। 

भारत ने ग्रुप मैच में चीन से मिली हार से सबक सीखा। पहले क्वार्टर में दो मिनट रहते भारत को एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे दीपिका ने गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया। दूसरे क्वार्टर में जापान ने कुछ मौकों पर प्रतिद्वंद्वी सर्कल में घुसने की कोशिश की, लेकिन मजबूत डिफेंस के कारण उन्हें नाकाम कर दिया गया। जापान की खिलाड़ियों ने आखिरकार 23वें मिनट में पहला गोल किया जिससे अंतर कम हुआ और अंत तक यही स्कोर रहा। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना चीन से होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पिछले चरण के उप विजेता साउथ कोरिया को 4-1 से हराया।

जूनियर टीम के पास इतिहास रचने का मौका

जूनियर महिला टीम के पास अब सीनियर महिला टीम का बड़ा कारनामा दोहराने का शानदार मौका होगा। हाल ही में सीनियर महिला टीम ने फाइनल में चीन को हराकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। बिहार के राजगीर में पिछले महीने खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर तीसरी बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। 

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE



[ad_2]
जूनियर एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से होगा मुकाबला – India TV Hindi

सांप ने काटा तो उसे थैले में लेकर हॉस्पिटल पहुंचा किसान, इलाज के दौरान हो गई मौत  – India TV Hindi Politics & News

सांप ने काटा तो उसे थैले में लेकर हॉस्पिटल पहुंचा किसान, इलाज के दौरान हो गई मौत – India TV Hindi Politics & News

Mango fashion tycoon Isak Andic dies in mountain accident Today World News

Mango fashion tycoon Isak Andic dies in mountain accident Today World News