in

जूते खरीदते समय कंफर्ट से ज्यादा फैशन का रखा ध्यान, फिर बुढ़ापे में आएगी लंगड़ाकर चलने की नौबत Health Updates

जूते खरीदते समय कंफर्ट से ज्यादा फैशन का रखा ध्यान,  फिर बुढ़ापे में आएगी लंगड़ाकर चलने की नौबत Health Updates

[ad_1]

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है. दरअसल, जूते हमारे रोज के साथी हैं. हम इन्हें रोज ऑफिस, स्कूल और कॉलेज में पहनकर जाते हैं. ऐसे में इनका कंफर्टेबल होना बेहद जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि जूते खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें.

जूते खरीदते समय सबसे जरूरी है सही साइज सिलेक्शन करना. दरअसल, हमें अपने पैरों की शेप और साइज के हिसाब से ही जूते लेने चाहिए. जूते न ही ज्यादा बड़े होने चाहिए और न ही ज्यादा छोटे क्योंकि छोटे जूते लेने से उंगलियों में दर्द और सूजन आ सकती है.

जूते खरीदते समय सबसे जरूरी है सही साइज सिलेक्शन करना. दरअसल, हमें अपने पैरों की शेप और साइज के हिसाब से ही जूते लेने चाहिए. जूते न ही ज्यादा बड़े होने चाहिए और न ही ज्यादा छोटे क्योंकि छोटे जूते लेने से उंगलियों में दर्द और सूजन आ सकती है.

जूते खरीदते वक्त उसके डिजाइन से ज्यादा ध्यान उसके मटेरियल पर देना जरूरी है. लेदर, कैनवस और सूती जूते आमतौर पर आरामदायक होते हैं और इन्हें पहनकर लंबे समय तक चलने या खड़े होने में समस्या नहीं आती.

जूते खरीदते वक्त उसके डिजाइन से ज्यादा ध्यान उसके मटेरियल पर देना जरूरी है. लेदर, कैनवस और सूती जूते आमतौर पर आरामदायक होते हैं और इन्हें पहनकर लंबे समय तक चलने या खड़े होने में समस्या नहीं आती.

जूते लेते वक्त सबसे जरूरी है कि आप अपने पैर की बनावट के हिसाब से जूता लें. कुछ लोगों का फ्लैट फुट होता है तो कुछ के पैर में हाई आर्क होता है. ऐसे में अपने पैर के अनुसार ही जूते खरीदें.

जूते लेते वक्त सबसे जरूरी है कि आप अपने पैर की बनावट के हिसाब से जूता लें. कुछ लोगों का फ्लैट फुट होता है तो कुछ के पैर में हाई आर्क होता है. ऐसे में अपने पैर के अनुसार ही जूते खरीदें.

जूते का सोल भी काफी इंपॉर्टेंट होता है. अगर सोल काफी पतला होता है तो चलने पर प्रेशर पड़ता है और पैर में दर्द होता है. इसलिए ये ध्यान रखना चाहिए कि आपके जूते का सोल कैसा है.

जूते का सोल भी काफी इंपॉर्टेंट होता है. अगर सोल काफी पतला होता है तो चलने पर प्रेशर पड़ता है और पैर में दर्द होता है. इसलिए ये ध्यान रखना चाहिए कि आपके जूते का सोल कैसा है.

साथ ही, ये भी ध्यान दें कि ज्यादातर इन्सोल वाले जूते खरीदें क्योंकि वह ज्यादा आरामदायक होते हैं. अगर आप लंबे समय तक खड़े रहते हैं तो गद्दीदार इन्सोल वाले जूते बेहतर रहेंगे.

साथ ही, ये भी ध्यान दें कि ज्यादातर इन्सोल वाले जूते खरीदें क्योंकि वह ज्यादा आरामदायक होते हैं. अगर आप लंबे समय तक खड़े रहते हैं तो गद्दीदार इन्सोल वाले जूते बेहतर रहेंगे.

ऐसे में जरूरी है कि आप भी जूते खरीदते समय इन सभी चीजों का ध्यान रखें वरना समय के साथ आपके भी पैरों में सूजन, जलन या दर्द रहने लग सकता है.

ऐसे में जरूरी है कि आप भी जूते खरीदते समय इन सभी चीजों का ध्यान रखें वरना समय के साथ आपके भी पैरों में सूजन, जलन या दर्द रहने लग सकता है.

Published at : 01 Nov 2025 07:57 AM (IST)

[ad_2]
जूते खरीदते समय कंफर्ट से ज्यादा फैशन का रखा ध्यान, फिर बुढ़ापे में आएगी लंगड़ाकर चलने की नौबत

बाबर टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने:  रोहित शर्मा से आगे निकले; पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया Today Sports News

बाबर टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने: रोहित शर्मा से आगे निकले; पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया Today Sports News

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के 26 गवाहों को जान का खतरा:  NIA को मिला इनपुट, अदालत ने सुरक्षा मंजूर की; आतंकी रिंदा-पासियां ने कराया था ब्लास्ट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के 26 गवाहों को जान का खतरा: NIA को मिला इनपुट, अदालत ने सुरक्षा मंजूर की; आतंकी रिंदा-पासियां ने कराया था ब्लास्ट – Chandigarh News Chandigarh News Updates