[ad_1]
जुलाना में जींद रोहतक मार्ग पर शनिदेव मंदिर के पास एक कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड सूचना के तीस मिनट बाद घटना स्थल पर पहुंची। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। रोहतक के एमजी मोटर्स के मैनेजर कपिल चावला ने बताया कि वह अपनी डस्टर गाड़ी में सवार होकर जींद की ओर जा रहा था। जब वह जुलाना के शनिदेव मंदिर के पास पहुृंचा तो गाड़ी से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तो गाड़ी से वह नीचे उतर गया और अचानक गाड़ी में भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी गई। कपिल चावला ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड की बड़ी लापरवाही है क्योंकि सूचना के 30 मिनट बाद गाड़ी मौके पर पहुंची।

[ad_2]