[ad_1]
Samsung Galaxy Z Flip 7: Samsung ने फोल्डेबल सेगमेंट में पूरी तरह से कब्जा कर रखा है. इसी कड़ी में अब कंपनी जल्द ही अपनी एक और नई फोल्डेबल सीरीज को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में एक लीक में Samsung Galaxy Z Flip 7 के डिजाइन का खुलासा हुआ है. Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार, नया Z Flip 7 अपने पिछले मॉडल Galaxy Z Flip 6 जैसा ही डिजाइन लेकर आएगा. इसमें डुअल-कैमरा सेटअप, बॉक्सी लुक और पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा.
Samsung Galaxy Z Flip 7 का लीक हुआ डिजाइन
लीक्स के मुताबिक, Galaxy Z Flip 7 में 3.6-इंच का कवर डिस्प्ले और 6.8-इंच का इनर डिस्प्ले होगा. यह स्क्रीन साइज Galaxy Z Flip 6 के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा, जिसमें क्रमशः 3.4-इंच और 6.7-इंच की डिस्प्ले थी. फोन के डाइमेंशन्स भी बढ़े हैं और अब यह 166.6 x 75.2 x 6.9mm का होगा. यदि कैमरा बंप को भी शामिल करें, तो इसकी मोटाई 9.1mm होगी.
डिजाइन के मामले में, यह फोन अपने पिछले मॉडल की तरह बॉक्सी लुक वाला होगा और इसके कवर डिस्प्ले पर डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा. इस बार, कैमरा रिंग्स को फोन के कलर से मैच किया गया है. एक और बड़ा बदलाव यह है कि Samsung ने इस बार फोल्ड के बीच दिखने वाली क्रीज़ को काफी कम कर दिया है जिससे डिस्प्ले पहले से ज्यादा स्मूद दिखाई देगा.
Samsung Galaxy Z Flip 7 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लिप फोन में 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी देखने को मिलेगा. कैमरा हार्डवेयर पिछले मॉडल जैसा ही हो सकता है लेकिन इसकी क्वालिटी में सुधार देखने को मिल सकता है.
इस बार Exynos 2500 या किसी अन्य चिपसेट के इस्तेमाल की संभावना है क्योंकि Exynos की प्रोडक्शन से जुड़ी कुछ दिक्कतें सामने आई हैं. वहीं, ये फोन 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है. Galaxy Z Flip 6 की तुलना में फोल्डिंग डिस्प्ले की क्रीज़ इस बार कम नज़र आएगी.

कितनी हो सकती है कीमत
Galaxy Z Flip 7 की कीमत लगभग $1,099 (करीब 1,09,999 रुपये) हो सकती है जो इसके पिछले मॉडल की लॉन्च प्राइस से मिलता जुलता है. इसके अलावा, Samsung Galaxy Z सीरीज में इस बार दो नए मॉडल भी पेश किए जा सकते हैं. इसमें Galaxy Z Flip 7 FE और Galaxy G Fold (पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन) शामिल होगा. हालांकि, अभी यह सारी जानकारियां लीक्स और अफवाहों पर आधारित हैं. कंपनी ने की ओर से अभी तक कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें:
लॉन्च से पहले Nothing Phone 3a के डिजाइन का हुआ खुलासा! मिलेगा ट्रिपल कैमरा और Glyph Interface
[ad_2]
जुलाई में लॉन्च हो सकता है Samsung का नया Flip Phone! जानिए कैसा होगा डिजाइन और फीचर्स