<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय बाजारों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 90.83 अंक (0.11 फीसदी) की बढ़त के साथ 83,697.29 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 24.77 अंक (0.1 फीसदी) चढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक ने भी हल्की तेजी दिखाई और 57,459.45 पर 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किन शेयरों ने दिया बाजार को सहारा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आज के कारोबार में कुछ बड़े स्टॉक्स ने बाजार को गिरने से रोके रखा. इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रहे. इनकी मजबूती ने निफ्टी और सेंसेक्स को सपोर्ट दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गिरावट वाले प्रमुख शेयर कौन से रहे?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, बाजार की रफ्तार को पूरी तरह खुलने नहीं दिया कुछ कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स ने. ऐक्सिस बैंक, ट्रेंट, आयशर मोटर्स, ICICI बैंक और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जिससे बाजार की तेजी थोड़ी थमी रही.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीन कंपनियों की हुई आज शेयर बाजार में एंट्री</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आज शेयर बाजार में तीन नई कंपनियों ने लिस्टिंग की-</p>
<p style="text-align: justify;">Globe Civil Projects ने जबरदस्त एंट्री ली और NSE पर 90 रुपये पर लिस्ट हुई, जो इसके इश्यू प्राइस 71 रुपये से 26.76 फीसदी ऊपर थी. BSE पर यह शेयर 91.10 रुपये पर लिस्ट हुआ यानी करीब 28 फीसदी प्रीमियम पर.</p>
<p style="text-align: justify;">Kalpataru Projects की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, यह अपने इश्यू प्राइस 414 रुपये पर ही लिस्ट हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;">Ellenbarrie Industrial Gases ने अच्छी शुरुआत की, NSE पर यह 21.5 फीसदी ऊपर 486 रुपये पर और BSE पर 23 फीसदी ऊपर 492 रुपये पर लिस्ट हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन से सेक्टर रहे आज के हीरो?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आज भले ही बाजार शांत दिखा हो, लेकिन कुछ सेक्टर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.</p>
<p style="text-align: justify;">ग्लास सेक्टर सबसे ऊपर रहा, जिसमें करीब 2 फीसदी की बढ़त देखी गई.</p>
<p style="text-align: justify;">केबल्स सेक्टर में 1 फीसदी की बढ़त रही.</p>
<p style="text-align: justify;">पेट्रोलियम और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी 1-1 फीसदी की हल्की तेजी रही.</p>
<p style="text-align: justify;">पेंट्स और पिगमेंट्स में 0.84 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किन कारोबारी समूहों ने कमाया और कौन रहे घाटे में?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आज के कारोबार में Nagarjuna Group ने बाज़ी मारी, जिसमें लगभग 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद Jaypee Group (4 फीसदी), Essar Group (3.9 फीसदी) और Apollo Hospital Group (3.39 फीसदी) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी तरफ Pennar Group को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ, इसकी मार्केट वैल्यू में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. Essel Group (3 फीसदी), Manipal Group (1.9 फीसदी) और Murugappa Group (1.6 फीसदी) में भी बिकवाली देखने को मिली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/glutathione-market-is-rapidly-increasing-in-india-which-heavy-dose-caused-death-of-shefali-jariwala-2972014">जिस ब्यूटी मेडिसिन के हेवी डोज ने ली शेफाली जरीवाला की जान, जानें भारत में उसका कितना बड़ा है कारोबार?</a></strong></p>
Source: https://www.abplive.com/business/july-started-on-a-soft-note-nifty-closed-above-25500-but-small-and-mid-caps-saw-a-decline-2972109
