in

जुबिन गर्ग की मौत हादसा नहीं साजिश थी? बैंडमेट ने जहर देने का लगाया आरोप! गवाही में चौंकाने वाले खुलासे Latest Entertainment News

जुबिन गर्ग की मौत हादसा नहीं साजिश थी? बैंडमेट ने जहर देने का लगाया आरोप! गवाही में चौंकाने वाले खुलासे Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

लीजेंड सिंगर जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को अचानक मौत ने देशवासियों को झकझोर दिया था. अब जुबिन गर्ग की मौत के मामले से जुड़ा एक रिमांड नोट ‘न्यूज18’ के हाथ लगा है, जिसमें एक बैंडमेट की चौंकाने वाली गवाही का खुलासा हुआ है, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश और इसे छिपाने का आरोप लगाया गया है.

ख़बरें फटाफट

जुबीन गर्ग की मौत पर चौंकाने वाले दावे.

नई दिल्ली: लोकप्रिय सिंगर जुबिन गर्ग की मौत की जांच में विस्फोटक खुलासे हो रहे हैं. ‘न्यूज18’ के हाथ लगे रिमांड नोट में एक बैंडमेट ने अपनी गवाही में चौंकाने वाला खुलासा किया है. जुबिन गर्ग की मौत के मामले में मुख्य गवाह शेखर ज्योति गोस्वामी (बैंड मेंबर) ने दो लोगों सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंता पर जुबिन गर्ग को जहर देने का आरोप लगाया है. शेखर ज्योति गोस्वामी का दावा है कि विदेशी जगह का चुनाव, खासतौर पर सिंगापुर के पैन पैसिफिक होटल की घटना, हत्या को छिपाने और मौत को दुर्घटना की तरह दिखाने की कोशिश थी.

जुबिन गर्ग, भारत-सिंगापुर के बीच डिप्लोमेटिक रिलेशन के 60वें साल का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर में थे. उनका निधन 19 सितंबर को हुआ था. उनके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत सिंगापुर के एक आइलैंड पर तैरते समय डूबने से हुई थी.

गवाह के बयान की कुछ अहम बातें
संदिग्ध गतिविधि और जानबूझकर खतरे में डालना: शेखर ज्योति गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने सिंगापुर में सिद्धार्थ शर्मा को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल देखा और आरोप लगाया कि सिद्धार्थ शर्मा ने जबरदस्ती यॉट का कंट्रोल लिया और यात्रियों को जानबूझकर खतरे में डाला. जब सिंगर के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, तब सिद्धार्थ शर्मा को कथित तौर पर चिल्लाते हुए सुना गया-जाबो दे, जाबो दे (उसे जाने दो).

लापरवाही और छुपाने की कोशिश
शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ शर्मा ने अहम संकेतों, जैसे झाग निकलने को ‘एसिड रिफ्लक्स’ कहकर खारिज कर दिया और तुरंत मेडिकल हेल्प नहीं ली. गवाहों का मानना है कि इस लापरवाही ने जुबिन को मौत के जल्दी करीब पहुंचा दिया. गवाह का दावा है कि सिद्धार्थ शर्मा ने तनमय फुकन को ड्रिंक की व्यवस्था न करने का निर्देश दिया था और अकेले ऐसा करने की बात कही थी. शेखर ज्योति गोस्वामी ने जोर देकर कहा कि जुबिन गर्ग एक ‘एक्सपर्ट तैराक’ थे और स्वाभाविक रूप से डूब नहीं सकते थे, जिससे यह विश्वास और मजबूत होता है कि उनकी मौत दुर्घटना नहीं थी. सिद्धार्थ शर्मा ने कथित तौर पर शेखर ज्योति गोस्वामी को यॉट घटना के किसी भी वीडियो फुटेज को किसी के साथ शेयर न करने का निर्देश दिया था.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

जुबिन गर्ग की मौत हादसा नहीं साजिश थी? बैंडमेट ने जहर देने का लगाया आरोप!

[ad_2]
जुबिन गर्ग की मौत हादसा नहीं साजिश थी? बैंडमेट ने जहर देने का लगाया आरोप! गवाही में चौंकाने वाले खुलासे

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर, मोहसिन नकवी के समर्थन में बोला- टीम इंडिया Today Sports News

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर, मोहसिन नकवी के समर्थन में बोला- टीम इंडिया Today Sports News

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले स्टेडियम में घुसा ‘सांप’, चारों तरफ मच गई हलचल, जानिए पूरा किस्सा Today Sports News

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले स्टेडियम में घुसा ‘सांप’, चारों तरफ मच गई हलचल, जानिए पूरा किस्सा Today Sports News