in

जुकरबर्ग के WhatsApp को टक्कर देने आ गया है BitChat, जानिए कौन सा है आपके लिए बेहतर Today Tech News

जुकरबर्ग के WhatsApp को टक्कर देने आ गया है BitChat, जानिए कौन सा है आपके लिए बेहतर Today Tech News

[ad_1]

WhatsApp vs BitChat: मार्क जुकरबर्ग का WhatsApp हर फोन में मौजूद है. वहीं अब जैक डोर्सी का नया ऐप BitChat भी सुर्खियों में है. एक ओर जहां WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैटिंग ऐप बन चुका है, वहीं दूसरी ओर BitChat प्राइवेसी और Web3 टेक्नोलॉजी की दम पर गेम बदलने की तैयारी में है. अब सवाल ये है कि दोनो में से कौन सा ऐप आपके लिए बेहतर है.

WhatsApp के फीचर्स क्या है?

WhatsApp की शुरुआत 2009 में हुई थी और अब यह Meta (पहले Facebook) का हिस्सा बन चुका है. भारत सहित पूरी दुनिया में इसके यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. इसमें टेक्स्ट मैसेज, फोटो-वीडियो भेजने से लेकर वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, स्टेटस अपडेट, WhatsApp चैनल्स और बिजनेस चैट तक की सुविधा मिलती है.

सबसे अहम बात ये है कि यह ऐप सभी स्मार्टफोन में आसानी से चलता है. इसके इस्तेमाल में यूजर्स का बहुत ही कम डेटा खर्च होता है और इसका इंटरफेस भी बेहद आसान है. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के चलते आपके मैसेज सिक्योर भी रहते हैं.

जैक डोर्सी  का BitChat

अब आते हैं जैक डोर्सी के नए और इनोवेटिव ऐप BitChat पर. ट्विटर जिसका हाल ही में नाम X रख दिया गया है, के फाउंडर डोर्सी ने BitChat को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया है जो प्राइवेसी और टेक्नोलॉजिकल फ्रीडम चाहते हैं.

BitChat वेब3 (Web3)  और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. यह ऐप पूरी तरह डीसेंट्रलाइज्ड है, यानी यूजर का डेटा किसी सेंट्रल सर्वर पर नहीं रहता है. इसमें इनबिल्ट क्रिप्टो वॉलेट, एन्क्रिप्टेड चैट, फाइल शेयरिंग और विज्ञापन नहीं होने जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है. इस ऐप में ब्लूटूथ से कनेक्ट करके भी चैटिंग संभव है. हालांकि फिलहाल ये ऐप आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में इसे लेकर काफी उत्साह है.

WhatsApp बनाम BitChat किसे चुनें?

अगर आप चाहते हैं एक भरोसेमंद, सिंपल, फास्ट और फैमिली फ्रेंडली चैटिंग ऐप, तो WhatsApp आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है, लेकिन अगर आप प्राइवेसी को ज्यादा अहमियत देते हैं, Web3 या क्रिप्टो में दिलचस्पी रखते हैं और कुछ नया ऐप सीखना चाहते हैं, तो BitChat आपके लिए एक रोमांचक विकल्प बन सकता है.

[ad_2]
जुकरबर्ग के WhatsApp को टक्कर देने आ गया है BitChat, जानिए कौन सा है आपके लिए बेहतर

आज मलेशिया में मिलेंगे अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री:  यूक्रेन जंग के मुद्दे पर हो सकती है बातचीत; दोनों नेता आसियान में शामिल होने पहुंचे Today World News

आज मलेशिया में मिलेंगे अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री: यूक्रेन जंग के मुद्दे पर हो सकती है बातचीत; दोनों नेता आसियान में शामिल होने पहुंचे Today World News

Charkhi Dadri News: नहीं बंटी यूरिया और डीएपी, आज डीएपी के 1600 बैग पहुंचने की उम्मीद  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: नहीं बंटी यूरिया और डीएपी, आज डीएपी के 1600 बैग पहुंचने की उम्मीद Latest Haryana News