{“_id”:”67b635fd83700bbfa6024342″,”slug”:”addiction-gives-a-lifelong-punishment-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132019-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जीवनभर की सजा देता है नशा : बीके वसुधा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नशा मुक्ति जागरूकता मुहिम के तहत पालड़ी गांव में पहुंची ब्रह्माकुमारी संस्थान की टीम।
झाेझूकलां/कादमा। शराब और तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक है। नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नष्ट कर देता है। यह उद्गार ब्रह्माकुमारी वसुधा ने व्यक्त किए।
Trending Videos
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को चांगरोड, बालरोड और पालड़ी गांव में नशामुक्त भारत अभियान चलाया गया। इस दौरान बीके वसुधा ने ग्रामीणों से कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से क्षणिक आनंद मिलता है लेकिन थोड़े समय में यह आनंद दुख एवं पीड़ा में बदल जाता है। इससे झूठ, ठगी, चोरी की आदत शुरू हो जाती है जो समाज उत्थान में बाधक है। नशा ही कई अपराधों का कारण भी है। झोझूकलां सेवा केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति ने कहा कि मानव भौतिक साधनों की तरफ बढ़ता जा रहा है जिससे उसके चारों तरफ दुख और अशांति रहती है, जिस कारण वह हमेशा मानसिक तनाव में रहता है। इससे बचने के लिए वह बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन कर कुछ समय तक शांति पाता है लेकिन इन व्यसनों के सेवन से वह अनेक प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से परेशान हो जाता है।
ब्रह्माकुमारी नीलम ने कहा कि नशे का प्रभाव अपने बच्चों पर भी पड़ता है क्योंकि जो कर्म हम करेंगे। उसे देखकर बच्चे भी वैसा ही करेंगे। इसलिए हमें अपने बच्चों को इन नशीले पदार्थों से दूर रखना है तो हमें खुद को दूर करना होगा। पालड़ी के पूर्व सरपंच कैलाश और समाजसेवी अत्तर सिंह ने कहा कि हमें मिलजुल कर इस बीमारी का खात्मा करना चहिए।