in

जीरकपुर में ज्वेलर्स को बधंक बनाकर लूट: 2 किलो सोना-15 किलो चांदी लूटी, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए, बाइक पर हुए फरार – Punjab News Chandigarh News Updates

जीरकपुर में ज्वेलर्स को बधंक बनाकर लूट:  2 किलो सोना-15 किलो चांदी लूटी, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए, बाइक पर हुए फरार – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप के मालिक को बंधक बनाकर लूट।

मोहाली के जीरकपुर में नकाबपोश लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने पहले शोरूम मालिक को बंधक बनाया, इसके बाद सारा सामान लूट कर फरार हो गए। पूरी वारदात को उन्होंने 10 से 15 मिनट में अंजाम दिया। जाते हुए लुटेरे दुकान

.

ज्वेलर शॉप के मालिक ने बताया कि करीब ढाई लाख रुपए की लूट की हुई है। आरोपी दो किलो सोना और 15 किलो चांदी ले गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया और केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चेन खरीदने के बहाने आए थे

यह घटना ढकौली के एरिया में हुई है। शोरूम मालिक गोविंद ने बताया कि दो लोग ज्वेलरी शॉप में पहुंचे थे। उस समय शॉप पर उनके पापा मौजूद थे। सुबह 11:40 पर आरोपियों ने शॉप में आते ही कहा कि उन्हें 70 हजार रुपए रेंज तक चेन दिखाए। गोविंद के पिता ने आरोपियों को चेन दिखाई। इसके बाद उन्हें फोन करके चेन की कीमत पूछी। दाम जानने के बाद आरोपी चले गए, लेकिन गोविंद के पिता ने उन्हें बताया कि आरोपी संदिग्ध लग रहे थे।

लूट के बारे में जानकारी देते हुए शॉप के मालिक।

पिस्टल का डर दिखाकर लूट की

आरोपी आधे घंटे के बाद दोबारा शॉप पर आए और गोविंद के पिता पर हमला किया। उन्होंने कहा कि उनकी जेब में गन है और गोली मार देंगे। इसके बाद उन्हें वह शॉप की ऊपरी मंजिल में बने स्टोर में ले गए। इस दौरान शॉप में जो गोल्ड और चांदी डिस्प्ले किया हुआ था, उसे लूट लिया। आरोपी पंजाबी में बात कर रहे थे; एक आरोपी सरदार लुक में था, जबकि दूसरा मौना था। वारदात को अंजाम देने के बाद वे बाइक से निकल गए। इस तरह की वारदात से यह साफ है कि आरोपियों को दुकान के बारे में सारी जानकारी थी।

[ad_2]
जीरकपुर में ज्वेलर्स को बधंक बनाकर लूट: 2 किलो सोना-15 किलो चांदी लूटी, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए, बाइक पर हुए फरार – Punjab News

Centre earmarks ₹500 crore for e-truck purchases under PM E-Drive scheme Business News & Hub

Centre earmarks ₹500 crore for e-truck purchases under PM E-Drive scheme Business News & Hub

Carlos Alcaraz beats Taylor Fritz to reach third successive Wimbledon final Today Sports News

Carlos Alcaraz beats Taylor Fritz to reach third successive Wimbledon final Today Sports News