in

जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप लूट कांड के 4 आरोपी गिरफ्तार: सोना-चांदी नकदी बरामद, CCTV के आधार पर दबोचे आरोपी, चेन खरीदने के बहाने आए थे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप लूट कांड के 4 आरोपी गिरफ्तार:  सोना-चांदी नकदी बरामद, CCTV के आधार पर दबोचे आरोपी, चेन खरीदने के बहाने आए थे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के जीरकपुर में लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित शुक्ला, विजय कमल, रविंद्र त्यागी और आकाश शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से

.

पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपी विजय कमल और अमित शुक्ला पर पहले भी सोना-चांदी की दुकानों में लूट के कई मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 8 से अधिक केस दर्ज हैं।

लूट के बारे में जानकारी देते हुए शॉप के मालिक।

चेन खरीदने के बहाने आए थे

यह घटना ढकौली के एरिया में हुई है। शोरूम मालिक गोविंद ने बताया कि दो लोग सुबह उनकी ज्वेलरी शॉप में पहुंचे थे। उस समय शॉप पर उनके पापा मौजूद थे। वह चंडीगढ़ के मनीमाजरा में गए हुए थे। सुबह 11:40 पर आरोपियों ने शॉप में आते ही कहा कि उन्हें 70 हजार रुपए रेंज तक की चेन दिखाएं। गोविंद ने बताया कि उनके पापा ने आरोपियों को चेन दिखाई। इसके बाद पापा ने उन्हें फोन करके चेन की कीमत पूछी। मैंने पापा को दाम बताया। जब पापा ने आरोपियों को रेट बताया तो वह रेट सुनने के बाद वहां से चले गए। हालांकि पापा ने उन्हें बताया कि उक्त लोग उन्हें संदिग्ध लग रहे थे।

जब लूट हुई उस समय पुलिस जांच करती हुई।

जब लूट हुई उस समय पुलिस जांच करती हुई।

पिस्टल का डर दिखाकर लूट की

गोविंद ने बताया कि आरोपी आधे घंटे के बाद दोबारा शॉप पर आए और उनके पापा पर हमला किया। आरोपियों ने पापा को कहा कि उनकी जेब में गन है और गोली मार देंगे। इसके बाद पापा को वह शॉप की ऊपरी मंजिल में बने स्टोर में ले गए, जहां पर उन्हें रस्सी से बांध दिया। इस दौरान शॉप में जो गोल्ड और चांदी के गहने उन्होंने डिस्प्ले किए हुए थे, उसे लूट लिया। आरोपी पंजाबी में बात कर रहे थे; एक आरोपी सरदार लुक में था, जबकि दूसरा मौना था। वारदात को अंजाम देने के बाद वे बाइक से निकल गए। इस तरह की वारदात से यह साफ है कि आरोपियों को दुकान के बारे में सारी जानकारी थी।

जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप के मालिक को बंधक बनाकर लूट।

जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप के मालिक को बंधक बनाकर लूट।

[ad_2]
जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप लूट कांड के 4 आरोपी गिरफ्तार: सोना-चांदी नकदी बरामद, CCTV के आधार पर दबोचे आरोपी, चेन खरीदने के बहाने आए थे – Chandigarh News

‘मेरी प्रार्थना रक्षा करेंगी…’, सैफ अली खान को सबा पटौदी ने बांधी राखी, मांगी भाई की लंबी उम्र की दुआएं Latest Entertainment News

‘मेरी प्रार्थना रक्षा करेंगी…’, सैफ अली खान को सबा पटौदी ने बांधी राखी, मांगी भाई की लंबी उम्र की दुआएं Latest Entertainment News

Police arrest demonstrators supporting Palestine Action group in central London Today World News

Police arrest demonstrators supporting Palestine Action group in central London Today World News