in

जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खुशी में दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi Today Sports News

जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खुशी में दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
रोहित शर्मा

Indian Captain Rohit Sharma: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 249 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने शुभमन गिल और अक्षर पटेल की बेहतरीन पारियों के दम पर हासिल कर लिया। मैच जीतते ही भारतीय टीम ने तीन ODI मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब कप्तान रोहित शर्मा ने दो भारतीय प्लेयर्स की तारीफ की है। 

रोहित ने गिल और अक्षर की तारीफ की

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की तारीफ की, जिन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 47 गेंद में 52 रन बनाए। हमें मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहिए था। हम जानते हैं कि इंग्लैंड के कुछ स्पिनर हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे और हम चाहते थे कि बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज मैदान पर हो। पिछले कुछ साल में हमने देखा है कि अक्षर एक क्रिकेटर के तौर पर कितने बेहतर हुए हैं। खासकर अपने बल्ले से और आज हमें यह फिर देखने को मिला। हम उस समय थोड़ा दबाव में थे। हमें एक साझेदारी की जरूरत थी। शुभमन गिल और अक्षर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।

रोहित ने गेंदबाजों को दिया क्रेडिड

भारतीय टीम ने लगभग 6 महीने के बाद वनडे मैच खेला है। इस पर कप्तान रोहित ने बोलते हुए कहा कि मैं काफी खुश हूं क्योंकि हम सभी जानते थे कि हम इस फॉर्मेट में लंबे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए हमारे लिए यह अहम था कि हम जल्द से जल्द फिर से एकजुट हों और समझें कि क्या करना है। जब चीजें आपसे थोड़ी दूर जाने लगती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूर होती रहेगी। आपको वापसी करने की कोशिश करनी होती है और हमने ठीक यही किया। इसका क्रेडिड सभी गेंदबाजों को जाता है। सभी ने इस प्रदर्शन में अपना योगदान दिया और हमारे लिए इसे जारी रखना महत्वपूर्ण और जरूरी था।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में कप्तान बना ये खिलाड़ी, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा बार हुआ ऐसा

खत्म ही नहीं हो रहा इस खिलाड़ी का खराब दौर, भारतीय टीम के लिए बना बोझ! क्रीज पर टिकने के लिए तरसा

Latest Cricket News



[ad_2]
जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खुशी में दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi

सच्चे भक्त हरिदास ने वैश्या का उद्धार किया : गौरदास महाराज  Latest Haryana News

सच्चे भक्त हरिदास ने वैश्या का उद्धार किया : गौरदास महाराज Latest Haryana News

Judge temporarily blocks Trump plan offering incentives for federal workers to resign Today World News

Judge temporarily blocks Trump plan offering incentives for federal workers to resign Today World News