in

जीत अडानी और दीवा शाह की शादी में देश के कई राज्यों से आए कलाकार Business News & Hub

जीत अडानी और दीवा शाह की शादी में देश के कई राज्यों से आए कलाकार Business News & Hub

[ad_1]

Jeet Adani Diva Shah Wedding: देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की आज शादी है. वह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह संग शादी करने वाले हैं. गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि शादी का आयोजन बहुत बड़े पैमाने पर किया जाएगा, देश-विदेश के नामी-गिरामी सेलिब्रिटीज इसमें शामिल होंगे. हालांकि, पिछले महीने प्रयागराज के महाकुंभ में बिजनेस टायकून गौतम अडानी ने कहा था कि जीत की शादी बहुत सामान्य और पारंपरिक तरीके से होगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही.

दिव्यांगों को माना अपने परिवार का अहम हिस्सा

सोशल मीडिया पर आज वेडिंग वेन्यू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने लोगों के दिलों को जीत लिया है. आपको बता दें कि जीत अडानी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अपने प्रयासों के लिए जाने जाते हैं. अडानी फाउंडेशन की ग्रीनएक्स टॉक्स (GreenX Talks) इसी की एक मिसाल है. अपनी शादी में जीत और दीवा ने दिव्यांगों को भी अपने परिवार का अहम हिस्सा मानते हुए शामिल किया. जीत और दीवा की शादी में देश के कोने-कोने से कई कलाकारों को अपनी कलाकारी दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया. सबसे पहले बात करते हैं मिट्टी कैफे की, जिससे जीत को खास लगाव है. इस कैफे की खासियत यह है कि इसे दिव्यांग व्यक्ति मिलकर चलाते हैं. अडानी परिवार ने इस शादी में मिट्टी कैफे के स्टाफों को शामिल होने का न्योता दिया. 

मेहमानों में ये भी रहे शामिल

जीत और दीवा की शादी में दिल्ली से फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) और चेन्नई से काई रस्सी जैसे कई NGOs को भी बुलाया गया. इनके अलावा, अहमदाबाद की ज्वेलरी आर्टिस्ट निकिता जी, नेल आर्टिस्ट प्रकाश जी भी आए. शादी में जोधपुर के बिबाजी चूड़ी वाला लाख की चूड़ियों सहित तीन प्रकार की चूड़ियों का स्टॉल लगाया, फिरोजाबाद से कांच के कारीगर बुलाए गए, ग्लास आर्टिस्ट मुन्ना जी और नाजमीन भी शादी में शामिल हुए. आपको जानकर हैरानी होगी कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आए ये कलाकार दिव्यांग हैं. 

ये भी पढ़ें:

Jeet Adani Diva Shah Wedding: इस नेक पहल से नई जिंदगी शुरू करेंगे जीत और दीवा, शादी से पहले कर दिया बड़ा ऐलान

[ad_2]
जीत अडानी और दीवा शाह की शादी में देश के कई राज्यों से आए कलाकार

कोच्चि एयरपोर्ट पर भाई के साथ खेल रहा था मासूम, कचरे के गड्ढे में गिरने से हुई मौत – India TV Hindi Politics & News

कोच्चि एयरपोर्ट पर भाई के साथ खेल रहा था मासूम, कचरे के गड्ढे में गिरने से हुई मौत – India TV Hindi Politics & News

जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट:  सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके; जानिए-क्या हैं रेट – Jaipur News Latest Entertainment News

जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट: सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके; जानिए-क्या हैं रेट – Jaipur News Latest Entertainment News