in

जीता हुआ मैच हार गई CSK, 17 साल के आयुष म्हात्रे की मेहनत पर फिरा पानी; RCB की रोमांचक जीत Today Sports News

जीता हुआ मैच हार गई CSK, 17 साल के आयुष म्हात्रे की मेहनत पर फिरा पानी; RCB की रोमांचक जीत Today Sports News

[ad_1]

RCB vs CSK Highlights IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा दिया है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 211 रन ही बना पाई. इसी के साथ RCB IPL 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre Age) ने इस मैच में 94 रनों की पारी खेली, वहीं रवींद्र जडेजा के भी नाबाद 77 रन बेकार गए.

चेन्नई सुपर किंग्स को 214 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसने तेजतर्रार शुरुआत की. शेख रशीद केवल 14 रन बनाए, लेकिन उन्होंने 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर CSK का स्कोर 4.3 ओवर में ही 50 रन के पार पहुंचा दिया था. सैम कर्रन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए.

चेन्नई के 2 विकेट 58 के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन उसके बाद आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने गजब की बैटिंग की और जमकर चौके-छक्कों की बरसात की. म्हात्रे 48 गेंद में 94 रन बनाकर आउट हो गए, वो अगर 6 रन और बना लेते तो IPL इतिहास के दूसरे सबसे युवा शतकवीर बन जाते. उन्होंने अपनी 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. म्हात्रे और जडेजा के बीच 114 रनों की पार्टनरशिप हुई.

जडेजा-म्हात्रे की मेहनत बेकार

आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा जब तक क्रीज पर टिके थे, तब तक CSK की जीत आसान लग रही थी. म्हात्रे के 94 के स्कोर पर आउट होने के बाद जडेजा ने कमान संभाली. वो अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 45 गेंद में 77 रनों की नाबाद पारी चेन्नई के काम ना आ सकी. एमएस धोनी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए, जो मुकाबला फिनिश करने से पहले ही 12 रन बनाकर आउट हो गए.

यश दयाल का रोमांचक ओवर, हो गई RCB की जीत

CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे. पहली दो गेंदों पर एक रन आया, मगर तभी तीसरी गेंद पर यश दयाल ने धोनी को LBW आउट कर दिया. चौथी गेंद को नो-बॉल करार दिया गया, जिसपर शिवम दुबे ने छक्का लगाकर मैच CSK के पाले में डाल दिया था, मगर आखिरी 2 गेंदों में मैच पलटने वाला था. अंतिम 2 गेंदों पर यश दयाल ने सिर्फ 2 रन दिए, जिससे RCB को 2 रनों से रोमांचक जीत मिली.

यह भी पढ़ें:

CSK VS RCB: विराट कोहली ने चकनाचूर किया क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में पूरा किया छक्कों का तिहरा शतक

[ad_2]
जीता हुआ मैच हार गई CSK, 17 साल के आयुष म्हात्रे की मेहनत पर फिरा पानी; RCB की रोमांचक जीत

Modi doubles down on commitment to take ‘firm and decisive’ action against Pahalgam perpetrators Today World News

Modi doubles down on commitment to take ‘firm and decisive’ action against Pahalgam perpetrators Today World News

Chinmoy Krishna Das | The monk who defied the mob Today World News

Chinmoy Krishna Das | The monk who defied the mob Today World News