in

जीजेयू : रोजगारपरक बीएससी एविएशन कोर्स की सीटें फुल Latest Haryana News

जीजेयू : रोजगारपरक बीएससी एविएशन कोर्स की सीटें फुल  Latest Haryana News


हिसार। विमानन उद्योग में हो रही वृद्धि और रोजगार के अवसरों को देखते हुए गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने 2024-25 सत्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत बीएससी एविएशन कोर्स शुरू किया है। कोर्स में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई है और कोर्स की सभी 55 सीटें फुल हो गई हैं। तीन वर्षीय कोर्स की एक साल की फीस 55 हजार रुपये है।

Trending Videos

बीएससी एविएशन व बीएससी एविएशन विद रिसर्च एक अत्याधिक विशेषीकृत पाठ्यक्रम है, जो विज्ञान के अन्य पाठ्यक्रमों से अलग है। इसमें विद्यार्थियों को विमान और इसके संबंधित प्रणालियों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। कोर्स में विद्यार्थियों को विमानन उद्योग से जुड़ी जानकारियों मिलेंगी। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कोर्स की जरूरत के हिसाब विश्वविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। इसके अलावा विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल वर्क के लिए हिसार एयरपोर्ट पर भी विजिट कराई जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को मानव उद्योग और बाजार से संबंधित कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा।

विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए कोर्स में 5 सीटें बढ़ाई जा चुकी हैं। बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए लैब का काम विवि में ही करवाया जाएगा। विवि में कोर्स में दाखिले मेरिट लिस्ट के आधार पर किए गए है। 12वीं में नॉन मेडिकल संकाय वाले विद्यार्थी जिनके 50 प्रतिशत अंक थे वे विद्यार्थी कोर्स के लिए पात्र हैं।

कोर्स के उद्देश्य

– छात्रों को विमानन उद्योग में वर्तमान और मौजूदा तकनीकी विकास से परिचित कराना।

– विमानन उद्योग के तकनीकी पहलुओं का गहन ज्ञान प्रदान करना।

– छात्रों को विमानन उद्योग और बाजार से संबंधित कौशल में प्रशिक्षित करना।

– वास्तविक विमानन समस्याओं के प्रति विश्लेषणात्मक क्षमताओं का विकास करना।

– छात्रों को विमानन उद्योग में एक प्रगतिशील और सफल कॅरिअर बनाने में सहायता करना।

कोर्स की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। बीएससी एविएशन कोर्स में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए लैब वर्क के लिए विवि में ही इंफ्रास्ट्रक्चर बना हुआ है। दूसरे साल में विद्यार्थियों को एयरपोर्ट पर विजिट करवाया जाएगा। जरूरत के अनुसार एमओयू भी किया जाएगा। इस कोर्स में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। – प्रो. पुनीत कत्याल, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, जीजेयू


जीजेयू : रोजगारपरक बीएससी एविएशन कोर्स की सीटें फुल

Hisar News: सोने सी चमकी ज्योति, अंडर-20 विश्व कुश्ती विजेता बनीं  Latest Haryana News

Hisar News: सोने सी चमकी ज्योति, अंडर-20 विश्व कुश्ती विजेता बनीं Latest Haryana News

VIDEO : टोहाना से भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया नामांकन दाखिल  Haryana Circle News

VIDEO : टोहाना से भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया नामांकन दाखिल Haryana Circle News