{“_id”:”67a3af809f2eaf5a7501b84f”,”slug”:”will-work-to-further-strengthen-the-national-and-international-identity-of-gju-dr-vijay-kumar-fatehabad-news-c-21-hsr1020-559457-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जीजेयू की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान को और अधिक मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे : डॉ. विजय कुमार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जीजेयू कुलसचिव कार्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. विजय कुमार का स्वागत करते पूर्व कुलसचिव प्रो.
हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) के नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा है कि वे विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान को और अधिक मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। शोध व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए वे अपना सकारात्मक सहयोग देंगे।
Trending Videos
डॉ. विजय कुमार ने विश्वविद्यालय के 19वें कुलसचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने व पूर्व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने डॉ. विजय कुमार का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं। नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. विजय कुमार का स्वागत किया। डॉ. विजय कुमार के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. विरेंद्र पाल सहित भारी संख्या में वरिष्ठ शिक्षक व कर्मचारी भी आए।
बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं डॉ. विजय कुमार
डॉ. विजय कुमार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग से हैं। उनका अब तक का 13 साल का शानदार शैक्षणिक अनुभव है। डॉ. विजय कुमार की मेटीरियल साइंस में विशेषज्ञता है। उन्हें वर्ष 2021 में केयू के बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। डॉ. विजय कुमार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उप प्रभारी हॉर्टिकल्चर, उप प्रभारी सेनीटेशन, सहायक प्रभारी एसएमबीजीएके, एनआईआरएफ कमेटी के सदस्य, एडवांस मेटीरियल साइंस के सदस्य के अतिरिक्त नैक स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य व टाइम टेबल प्रभारी आईआईएचएसबी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। डॉ. विजय कुमार के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में 26 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त पांच पुस्तकें और पुस्तकों के चैप्टर भी उनके नाम हैं।