{“_id”:”6768575fd0eee4d331027134″,”slug”:”there-is-resentment-among-traders-and-general-public-due-to-increase-in-gst-rate-bajrang-garg-sirsa-news-c-128-1-sir1002-130371-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जीएसटी की दर में बढ़ोतरी से व्यापारी व आम जनता में नाराजगी : बजरंग गर्ग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
निजी बैंक्विट हॉल में आयोजित व्यापारियों के सम्मेलन में मौजूद हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी की दर में बढ़ोतरी से व्यापारी व आम जनता में भारी नाराजगी है। केंद्र सरकार ने कई बार घोषणा की थी कि सरलीकरण करके जीएसटी कम किया जाएगा, लेकिन सरकार टैक्सों में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है, जोकि सरासर गलत है। यह बात प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में कही।
व्यापार मंडल की ओर से सिरसा के निजी होटल में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बजरंग गर्ग दास गर्ग मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा ने की। मंच संचालन महासचिव अश्वनी बांसल ने किया।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2017 को आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है। जब से देश आजाद हुआ है, तब से कपड़े पर कभी टैक्स नहीं था। इस सरकार ने कपड़ों पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर गरीबों के तन का कपड़ा उतारने का काम किया है। केंद्र सरकार द्वारा रेडीमेड कपड़े पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने से महंगाई बढ़ेगी। अब केंद्र सरकार घड़ी व जूतों पर 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना विचारा कर रही है। उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों पर भी 12 से 18 प्रतिशत जीएसटी करना सरासर गलत है।
सम्मेलन में गर्ग ने व्यापारी हित में काम करने वाले व्यापारी नेताओं को सम्मानित किया। जिला प्रधान हीरालाल शर्मा व शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने आए हुए अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा कॉटन मिलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील मित्तल, प्रदेश महासचिव रमेश खुराना रोहतक, प्रदेश सचिव गौरव मित्तल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी मौजूद रहे।
[ad_2]
जीएसटी की दर में बढ़ोतरी से व्यापारी व आम जनता में नाराजगी : बजरंग गर्ग