[ad_1]
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव (17 सितंबर) से लेकर दो अक्तूबर तक प्रदेशभर में राष्ट्रीय सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन से लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा हरियाणा मनाया जाएगा। इसमें प्रदेश की समग्र विकास यात्रा को लोगों के सामने रखा जाएगा। पंचायती राज विभाग 750 गांवों का चयन करेगा, जहां मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा अंत्योदय कल्याण, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली कनेक्शन, स्वास्थ्य सेवाएं, दिव्यांग पेंशन, पेयजल व आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाओं को और सुलभ बनाने के लिए काम होगा। सेवा पखवाड़े के दौरान हरियाणा में 200 बैड क्षमता वाले अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास एवं उद्घाटन होगा। लोक निर्माण विभाग के तहत 75 बड़ी सड़कों का विस्तार कार्य भी इसी अवधि में शुरू किया जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
[ad_2]