in

जींद: हाइड्रोजन प्लांट में गैस बननी शुरू, अक्तूबर में होगा उद्घाटन haryanacircle.com

जींद: हाइड्रोजन प्लांट में गैस बननी शुरू, अक्तूबर में होगा उद्घाटन  haryanacircle.com

[ad_1]


रेलवे के एमटीआरएस (मेंबर ट्रेक्शन एंड रोलिंग स्टोक) आर राजा गोपाल ने शनिवार को निर्माणाधीन हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण किया। एमटीआरएस करीब एक घंटा तक प्लांट में रूके और उन्होंने हर यूनिट का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कई जगह खामियां मिली, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। हाइड्रोजन प्लांट में गैस बननी शुरू हो गई है। अब अक्तूबर में प्लांट का उद्घाटन होगा।

एमटीआरएस शनिवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अपने यान में रेलवे जंक्शन पर पहुंचे। उनके साथ पीसीएमई डिंपी गर्ग, ईडीएमई (ईएनएचएम एंड प्रोजेक्ट) सतीश सिंह और ईडी (आरडीएसओ) भी रहे। वह सीधे अधिकारियों के साथ हाइड्रोजन प्लांट पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्लांट के बारे में जानकारी ली। रेलवे अधिकारियों ने नक्शे के माध्यम से उनको प्लांट के हर पहलू के बारे में बारीकी से समझाया। इसके बाद वह कंट्रोल रूम में पहुंचे, जहां उन्होंने आपातकाल से कैसे निपटे, उसके बारे में भी जानकारी ली।

[ad_2]

एक गलत कॉल और खाता खाली! इन नंबरों से हो रही करोड़ों की ठगी, डायल करने से पहले जानें सही है या Today Tech News

एक गलत कॉल और खाता खाली! इन नंबरों से हो रही करोड़ों की ठगी, डायल करने से पहले जानें सही है या Today Tech News

धान की खरीद और उठान न होने से किसान परेशान :  रणदीप सुरजेवाला Latest Haryana News

धान की खरीद और उठान न होने से किसान परेशान : रणदीप सुरजेवाला Latest Haryana News