[ad_1]
हरियाणा कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कृष्ण नैन ने की। संचालन राज्य सचिव हीरामल नरवाल ने किया।
बैठक में हरियाणा कर्मचारी महासंघ की रणनीति, पूर्व में किए गए कामों की समीक्षा, सभी ब्लॉक व तहसीलों की मेंबरशिप तथा 2026-29 के चुनाव के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान बिजली निगम में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में जो एचएसईबी वर्कर यूनियन का आंदोलन चला हुआ है, उसकी समीक्षा की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि या तो निगम मैनेजमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को समय रहते रद्द करे अन्यथा हरियाणा कर्मचारी महासंघ इस आंदोलन को अपने हाथों में ले लेगा, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर राज्य प्रधान अनूप लाठर, कोषाध्यक्ष पवन रजाना, जोगिंद्र श्योराण, मोहित कुमार, हवासिंह नागर, प्रदीप कुमार, राजेंद्र गौतम, संदीप शर्मा, शमरूदीन, संजय, राजकुमार रधाना, राममेहर रेढू, अनिल पूनिया, रोहताश जांगड़ा, नरेश गंगोली, अशोक शर्मा कर्मवीर कापड़ो, राजा शामदो, राजेश आसन, हरिओम, धर्मवीर, सुरेश खरब, सुनील शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]