in

जींद: सद्भावना यात्रा को जुलाना में मिला विधायक का साथ haryanacircle.com

जींद: सद्भावना यात्रा को जुलाना में मिला विधायक का साथ  haryanacircle.com

[ad_1]


सद्भावना यात्रा जुलाना में प्रवेश करते ही पहली बार एकमात्र विधायक का साथ मिला है। यह सहयोग कांग्रेस की मजबूती के लिए अच्छी पहल है। अब तक बृजेंद्र सिंह को जींद में किसी भी बड़े चेहरे का सहयोग नहीं मिल पाया था।

मंगलवार को यह यात्रा अपने 10वें दिन जुलाना हलके के बराह खुर्द से शुरू होकर सिंधवी खेड़ा, निडानी, पडाना, शामलों कलां गांवों से होती हुई गतौली पहुंची। जहां रात्रि विश्राम किया गया। जुलाना हलके में प्रवेश पर विधायक विनेश फौगाट ने गतौली गांव में यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सोमवीर राठी, राजेश मलिक, राकेश लाठर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लाजवंती ढिल्लों समेत कई नेता इसमें मौजूद रहे। यात्रा को कंडेला खाप ने समर्थन दिया । इस खाप की जिले में बड़ी पहचान है। इससे भी सद्भाव यात्रा को बड़ी मजबूती मिली है। इस दौरान बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा के लोग राजनीति को गंभीरता से लेते हैं। सरकार को बने कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन जनता के बीच जाकर उनकी भावना को समझना जरूरी था। कांग्रेस की पिछली हार इसलिए हुई क्योंकि बीजेपी ने समाज को बांटने का काम किया। वह राष्ट्रभक्ति की बात तो करते हैं, लेकिन राष्ट्र को एक रखने की बात कभी नहीं करते। उनका 80-20 का नारा समाज को तोड़ने की राजनीति का प्रतीक है। लोगों ने कहा कि वह लंबे समय से ऐसे नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे थे जो जमीन पर उतरकर सीधे संवाद स्थापित करे। बृजेंद्र सिंह लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान की दिशा में भरोसेमंद पहल कर रहे हैं।

[ad_2]

दिवाली पर खरीदना है iPhone 16 Pro? जानें किस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर मिल रही है बेस्ट डील Today Tech News

दिवाली पर खरीदना है iPhone 16 Pro? जानें किस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर मिल रही है बेस्ट डील Today Tech News

फतेहाबाद: मार्केट में खरीददारी करने आई महिला का मंगलसूत्र ले गए बाइक सवार, पुलिस जांच में जुटी  Haryana Circle News

फतेहाबाद: मार्केट में खरीददारी करने आई महिला का मंगलसूत्र ले गए बाइक सवार, पुलिस जांच में जुटी Haryana Circle News