in

जींद: शहर में हुई जमकर बारिश, सड़कों पर भरा पानी haryanacircle.com

जींद: शहर में हुई जमकर बारिश, सड़कों पर भरा पानी  haryanacircle.com

[ad_1]

#


#

जिले में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के साथ शहर से बरसाती पानी निकासी के दावे भी बारिश के साथ बह गए। शहर का कोई भी हिस्सा तथा सड़क ऐसी नहीं थी कि जंहा पर वाहन न फंसे हों। सड़कें बरसाती नालों में बदल गए। कुछ इलाकों में बरसाती पानी घरों में घुस गया। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश से फसलों को फायदा पहुंचा है।

बारिश के साथ शहर की पानी निकासी की व्यवस्था भी चौपट हो गई। शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं थी जो बरसाती नालों में तबदील नजर नहीं आई। नरवाना रोड, अपोलो रोड , रेलवे रोड, पटियाला चौक से जाट स्कूल, नंदीशाला से रुपया चौक, बतख चौक, सफीदों गेट तथा रोड, शिव चौक, रामराय गेट,रोहतक रोड, रेलवे के दोनों अंडर पास, शहर की पाश कालोनी स्कीम नगर पांच तथा छह, अर्बन इस्टेट, हाउसिंग बोर्ड व बाहर बस्तियों में बरसाती पानी जमा हो गया। बारिश के दौरान लबालब पानी से भरी सडकों पर काफी संख्या में कार -दुपहिया वाहन फंस गए। सिटी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे अंडर पास पर भी जमा पानी में वाहन फंसे। यहां से दुपहिया वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ा। बरसात के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

[ad_2]

G7 urges talks to resume for deal on Iran nuclear program Today World News

G7 urges talks to resume for deal on Iran nuclear program Today World News

Hisar News: सवा तीन महीने बाद लुधियाना रूट पर ट्रेन सेवा बहाल  Latest Haryana News

Hisar News: सवा तीन महीने बाद लुधियाना रूट पर ट्रेन सेवा बहाल Latest Haryana News