जींद। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने कहा कि जींद विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज समस्या की भरमार है। विधानसभा के लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। भाजपा सरकार में विधानसभा में कुछ भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। यदि उन्हें मौका मिला तो वह जींद विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारी को दूर करने और स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज और बरसाती नाले की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करने का काम करेंगे। महावीर सोमवार को खेम नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यहां के लोग देवीलाल चौक पर बनने वाले मिनी अंडरपास और भिवानी रोड पर निर्माणाधीन अंडरपास से काफी परेशान हैं। इन दोनों ही मांगों को लेकर उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया है। देवीलाल चौक पर मिनी अंडरपास को लेकर उन्होंने दो साल तक संघर्ष किया। अब इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भिवानी रोड पर अंडरपास का निर्माण कार्य बंद पड़ा था। जब उन्होंने 28 जुलाई को धरना दिया तो ठेकेदार ने आकर शेड लगाने तथा दोनों तरफ सड़क बनाने का काम शुरू किया। कार्यक्रम में राजेश काजी, डॉ. सुरेश, नीरज गोयल, मास्टर बलवान, सतीश बंसल, राजकुमार जिंदल, सुरेश राखी, विश्वनाथ, रामनिवास शर्मा, रामकुमार शर्मा, बलकार बीबीपुर मौजूद रहे।