[ad_1]
जींद में सरकारी नौकरी करने वाले दो लोगों ने एप पर रुपए लगाकर 15 प्रतिशत ब्याज के लालच में 70 लाख रुपए गंवा दिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने परिवार अगवा करने और जान से मारने की धमकी दी।
.
पीड़ितों की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने रेवाड़ी के 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इन्वेस्ट करने का दिया झांसा
पुलिस को दी शिकायत में जींद की भटनागर कालोनी निवासी रविंद्र ने बताया कि वह और उसका दोस्त नरेंद्र दोनों सरकारी नौकरी पर लगे हुए हैं। नरेंद्र के जानकार सेढा माजरा गांव निवासी जगबीर ने उन्हें बताया कि वह सरकारी नौकरी पर लगे हुए हैं, इसलिए उन्हें रुपए इन्वेस्ट करने चाहिए। रुपए इन्वेस्ट करने के लिए उसके पास बेहतर प्लान है। इस पर वह मान गए और जगबीर ने उनकी मुलाकात रेवाड़ी जिले के मंडिया खुर्द निवासी संदीप यादव, बैरियावास निवासी जयपाल के साथ करवाई। उनके साथ मीटिंग में आरोपियों ने फुमा फाइनेंस कंपनी में जेट एप पर रुपए लगाकर 10 प्रतिशत रिटर्न देने का वादा किया।
पैसे लेकर भागी कंपनी
इस पर नरेंद्र ने 5 लाख रुपए और रविंद्र ने 6 लाख रुपए आरोपियों को दे दिए। कुछ दिन बाद ही ज्यादा ब्याज का झांसा देकर नरेंद्र से 25 लाख रुपए और रविंद्र से 30 लाख रुपए जेट एप में लगवा दिए गए। कुछ दिन के बाद कंपनी भाग गई। कंपनी के भाग जाने के बाद उन्होंने आरोपियों से संपर्क साधा तो बताया गया कि गुरुग्राम में हेड आफिस हैं। वहां पर कागजी कार्रवाई के बाद रुपए मिल जाएंगे। रविंद्र ने बताया कि जब वह गुरुग्राम पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि फेयर प्ले के नाम से एक और कंपनी चल रही है। इस पर लगाया गया रुपया 15 प्रतिशत ज्यादा के साथ वापस मिलता है और गारंटी भी ली गई। इस पर उन्होंने दो लाख रुपए और आरोपियों को दे दिए।
आरोपियों ने दी धमकी
कुल मिलाकर आरोपियों को उन्होंने 70 लाख रुपए दे दिए। अब न तो आरोपियों के साथ संपर्क हो रहा है और आफिस भी बंद है। दूसरे नंबर से फोन करते हैं तो आरोपी उन्हें परिवार समेत अगवा करने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी जींद के निजी होटल में किसी काम से आए हुए थे तो वह वहां पर रुपए मांगने गए तो उनके साथ मारपीट की गई। शहर थाना पुलिस ने संदीप यादव व जयपाल के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link