in

जींद में हुई भारी बारिश, लोगों को हुई परेशानी haryanacircle.com

जींद में हुई भारी बारिश, लोगों को हुई परेशानी  haryanacircle.com

[ad_1]


रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। इसके चलते मौसम सुहावना हो गया। हालांकि बारिश के चलते कुछ कॉलोनियों की गलियों व शहर की सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 90 प्रतिशत तथा हवा की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है। तापमान मे भी गिरावट आएगी। मानसून की सक्रियता से करीब हर रोज कहीं न कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बावजूद इसके मौसम में उमस भी बनी हुई थी। रविवार को दिन का आगाज आकाश में छाए बादलों के साथ हुआ। दिन चढ़ने के साथ मौसम में उमस भी बन गई। शाम को आकाश में गहरे बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। इसके साथ हवा की गति भी तेज रही जिससे उमस से राहत दिलाई। आकाश में लगे बादलों के जमावड़े से बारिश के आसार भी बने रहे। रविवार को शाम तक हवा की गति दस किलोमीटर तक रही। जब बारिश शुरू हुई तो हवा की गति काफी तेज हो गई। जिसके चलते बिजली गुल हो गई।

[ad_2]

Indian-origin truck driver facing homicide charges in U.S. denied bond Today World News

Indian-origin truck driver facing homicide charges in U.S. denied bond Today World News

एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप:  एलावेनिल-अर्जुन ने चीन को हराकर सीनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीता Today Sports News

एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप: एलावेनिल-अर्जुन ने चीन को हराकर सीनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीता Today Sports News