in

जींद में सांसद बोले- बैठक के लिए गंभीर नहीं हैं, डीसी साहब इनके खिलाफ लिखकर भेजो haryanacircle.com

जींद में सांसद बोले- बैठक के लिए गंभीर नहीं हैं, डीसी साहब इनके खिलाफ लिखकर भेजो  haryanacircle.com

[ad_1]


रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कनिष्ठ अभियंता भेज दी। इस मामले को सिरसा लोकसभा क्षेत्र सांसद कुमारी सैलजा ने गंभीरता से लिया। इस पर उन्होंने डीसी जींद को अधिकारी का नोटिस निकालने और उनके खिलाफ लिखकर रेलवे को भेजने के निर्देश दिए। वह शुक्रवार को डीआरडीए हाल में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

सांसद सैलजा ने कहा कि बैठक में तीन-तीन सांसद आए हुए हैं और इसको लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है। आइंदा आगे ऐसा नहीं होना चाहिए। बैठक में हिसार सांसद जयप्रकाश और सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान मामलों में लेटलतीफी करने को लेकर तीनों सांसदों ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। सबसे पहले उचाना और बड़ौदा के बीच रेललाइन पर फुटओवर ब्रिज का एजेंडा रखा गया।

इस पर जब रेलवे अधिकारी से जवाब मांगा गया था तो कनिष्ठ अभियंता पूनम शर्मा पहुंची। इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि आप कौनसे अधिकारी हो तो पूजा शर्मा ने कहा कि वह कनिष्ठ अभियंता है। इस पर सांसद सैलजा भडक़ गई और कहा कि आपके अधिकारी क्यों नहीं आए। इस पर उन्होंने कह कि एक कर्मचारी का एक्सीडेंट हो गया था।

इसलिए नहीं आ पाया। इसके बाद सांसद ने डीसी को अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। वहीं प्रशासन द्वारा बनवाए गए एजेंडे में कुमारी सैलजा नाम के आगे राज्यसभा सांसद लिखा हुआ था। सांसद ब्रह्मचारी ने पांडू-पिंडारा गांव में बिजली किल्लत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हर 15 मिनट में बिजली जा रही है। इस गांव को मेरा गांव जगमग योजना में क्यों नहीं डाल देते।

हॉल में बैठे आम लोगों ने बिजली कर्मचारियों द्वारा फोन पर बदतमीजी से पेश आने के भी आरोप लगाए। इसके अलावा पांडू-पिंडारा में नहरी पानी पहुंचाने बारे भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस पर सांसद सैलजा ने डीसी से पूछ लिया कि आपने उनके नाम के आगे राज्यसभा क्यों लिखवाया है। इस पर पूरा हॉल हंसने लगा। इस अवसर पर एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिप अनिल दून, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, जगदीश चंद्र, होशियार सिंह, पुलकित मल्होत्रा, डीएमसी सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

[ad_2]

नारनौल में स्विमिंग में एक भी महिला खिलाड़ी ने नहीं दिया ट्रायल, 26 खेलों के लिए किया जा रहा चयन  haryanacircle.com

नारनौल में स्विमिंग में एक भी महिला खिलाड़ी ने नहीं दिया ट्रायल, 26 खेलों के लिए किया जा रहा चयन haryanacircle.com

WhatsApp से कैसे कमा सकते हैं हर महीने हजारों रुपए? जानें क्या है तरीका Today Tech News

WhatsApp से कैसे कमा सकते हैं हर महीने हजारों रुपए? जानें क्या है तरीका Today Tech News