[ad_1]
जींद के गोहाना रोड पर रधाना गांव के पेड़ देर रात को सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात को घर लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उसके सिर में गोली मार दी। सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई।
चाबरी गांव के सरपंच 42 वर्षीय रोहताश वीरवार शाम को किसी काम के लिए बाइक पर जींद शहर आए थे । अपना काम निपटाकर साढ़े 12 बजे के करीब अपने घर की तरफ आ रहे थे।
पिंडारा और रधाना गांव के बीच कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। फिर उनकी लाइसेंसी पिस्तौल छीन ली और उनको गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
[ad_2]