in

जींद में योजना के तहत 6 विद्यार्थी सम्मानित: 24 हजार भेजे खातों में, विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति – Uchana News Latest Haryana News

[ad_1]

विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए बैंक अधिकारी व स्कूल स्टाफ।

हरियाणा के जींद जिला के उचाना केनरा बैंक ने अपनी वार्षिक केनरा बैंक डॉ. अंबेडकर विद्या ज्योति छात्रवृत्ति योजना के तहत कर सिंधु गांव में स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया। मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई। स्कूल के 5वीं से 10वीं कक्षा के छात

.

वहीं 5वीं से 7वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 3 हजार रुपए, 8 से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए मेधावी विद्यार्थियों को दिए गए। ब्रांच मैनेजर कुशाल ने बताया कि कार्यक्रम में 6 विद्यार्थियों को 24 हजार रुपए विद्यार्थियों के खातों में भेजे गए। भविष्य में डॉ. अंबेडकर विद्या ज्योति छात्रवृत्ति योजना के तहत बैंक मेधावी विद्यार्थियों को कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित करता रहेगा, ताकि विद्यार्थी प्रोत्साहित हो। होनहार विद्यार्थी क्षेत्र की शॉन होते है। होनहार विद्यार्थियों पर हर किसी को गर्व है। इस मौके क्लर्क साहिल, स्कूल प्रिंसिपल चुड़िया राम खटकड़ मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

पूंडरी पहुंची सांसद दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा: बोले, हरियाणा की धरती महाभारत की धरती है, यहां हुआ बड़े-बड़ों का हिसाब – Kaithal News Latest Haryana News

माइग्रेशन से लेकर एजुकेशन तक…बिहार बदलने को PK का क्या है चुनावी प्लान  Politics & News