in

जींद में युवक ने की आत्महत्या: पार्टनरशिप में खोली थी लाइब्रेरी; साथियों ने बिना बताए बेची, तनाव में था, 3 पर FIR – Jind News Latest Haryana News

जींद में युवक ने की आत्महत्या:  पार्टनरशिप में खोली थी लाइब्रेरी; साथियों ने बिना बताए बेची, तनाव में था, 3 पर FIR – Jind News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के जीन्द के नरवाना क्षेत्र के लोन गांव निवासी एक युवक ने पार्टनरों द्वारा किये गए धोखे और धमकी से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड कर लिया। मृतक मनदीप ने तीन लोगों के साथ मिलकर दिल्ली मुखर्जी नगर में लाइब्रेरी खोली थी, लेकिन मनदीप को बिन

.

पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के लोन गांव निवासी संदीप ने बताया कि उसके भाई मनदीप के साथ मूल रूप से दुर्जनपुर औऱ हाल आबाद नरवाना निवासी विनय अत्री, मोहित अत्री व राजेश अत्री ने पार्टनरशिप में दिल्ली के मुखर्जी नगर में लाइब्रेरी की हुई थी। विनय, राजेश और मोहित ने मनदीप के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाइब्रेरी को बेच दिया और इसकी जानकारी मनदीप को नहीं दी।

मनदीप को जब लाइब्रेरी बेचे जाने के बारे में पता चला तो उसने दोस्तों से पूछा लेकिन आरोपियों ने तो कोई हिसाब दिया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। मनदीप ने जब पार्टनरशिप होने के नाते हिसाब करने और रुपए देने की बात कही तो उन्होंने कुछ भी हिसाब करने से मना कर दिया और ना ही कोई रुपए दिए। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इससे उसका भाई डिप्रेशन में चला गया ।

तीन दिन पहले भी आरोपी उसके भाई और उसे धमकी देकर गए थे। इस कारण उसके भाई मनदीप ने तीनों से तंग आकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसके भाई ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

[ad_2]

Source link

Very angry at Kamala Harris, entitled to personal attack on her, says Donald Trump Today World News

Very angry at Kamala Harris, entitled to personal attack on her, says Donald Trump Today World News

विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, 3 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ – India TV Hindi Politics & News

विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, 3 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ – India TV Hindi Politics & News