{“_id”:”67d513c57f597487e003f0c3″,”slug”:”murder-of-young-man-in-jind-neck-cut-with-sharp-weapon-deceased-had-gone-out-for-walk-suspicion-of-enmity-2025-03-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद में युवक की हत्या: तेजधार हथियार से गर्दन काटी, घर के बाहर घूमने के लिए निकला था मृतक; रंजिश की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 15 Mar 2025 11:39 AM IST
मलार गांव का 30 वर्षीय बलराम शुक्रवार को शाम को घर से बाहर घूमने के लिए गया था। जब रात को देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जींद के मलार गांव में होली पर्व पर शाम को घर से घूमने निकले 30 वर्षीय युवक की तेजधार से से गला रेंतकर हत्या कर दी। हत्यारों के बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मलार गांव का 30 वर्षीय बलराम शुक्रवार को शाम को घर से बाहर घूमने के लिए गया था। जब रात को देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद गांव में ही बलराम प्लाट में शव मिला। गर्दन कटी हुई थी और खून बह रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम आज होगा।