in

जींद में महिला की हत्या: पति ने सिर में मारी चटनी कूटने वाली कुंडी, दीवार पर लिखा- अब सूरज व सोनू की बारी haryanacircle.com

[ad_1]

नरवाना की इंद्रा कॉलोनी में शनिवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी की चटनी कूटने वाली पत्थर की कुंडी सिर पर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी पति ने घर की दीवार पर चॉक से लिखा अब सूरज और सोनू की बारी है। इसके बाद वहां से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित भाटिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

#
Trending Videos

किराए के मकान में रहते थे

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के भूना का रहने वाला सूरज और उसकी 28 वर्षीय पत्नी नेहा काफी समय से नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। सूरज राजमिस्त्री का काम करता है, जबकि नेहा प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का कार्य कर रही थी। शनिवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सूरज ने चटनी कूटने वाली कुंडी उठाकर नेहा के सिर में दे मारी। इससे नेहा लहूलुहान होकर वहीं चारपाई पर गिर पड़ी। इसके बाद सूरज गुस्से में बाहर चला गया। नेहा की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी पर करता था शक, कई बार झगड़ा हुआ

सूरज अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर का शक करता था। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ। कुछ दिन पहले नेहा झगड़े के बाद बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई थी। दो-तीन दिन बाद सूरज ने ससुरालियों से रिक्वेस्ट की और नेहा को वापस भेजने के लिए गिड़गिड़ाया। इसके बाद नेहा व बच्चों को घर ले आया था। शुक्रवार देर रात दोनों में फिर से झगड़ा हो गया।

बेटी बोली- पापा ने मम्मी के सिर में कुंडी मारी

मृतका के फूफा ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि नेहा की मौत हो गई है। उसने मौके पर पहुंच कर देखा तो नेहा का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। इसके बाद नेहा की बेटी से पूछा तो उसने बताया कि पापा ने मम्मी के सिर में पत्थर की कुंडी मारी है। कई बार वार किए, जिससे उसके सिर से खून निकल आया था। फूफा ने नेहा के किसी भी तरह के अफेयर को नकार दिया। मायके वालों ने कहा कि वह कल शाम को ही नेहा को यहां छोड़कर गए थे। कुछ दिन पहले सूरज और नेहा के बीच झगड़ा हुआ था। इस कारण नेहा मायके चली गई थी। सूरज और नेहा के 4 बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है।

[ad_2]

VIDEO : जींद में पति ने पत्नी के सिर में चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर की हत्या  haryanacircle.com

VIDEO : जींद में पति ने पत्नी के सिर में चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर की हत्या haryanacircle.com

Kurukshetra News: अशोक राणा हत्याकांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली Latest Haryana News

Kurukshetra News: अशोक राणा हत्याकांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली Latest Haryana News